if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

288 किलोमीटर के लक्ष्य के विरुद्ध 90 किमी. में बिछा दिया गया केबल

दरभंगा : शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को इस बार गर्मी में बिजली ट्रिपिंग की समस्या नहीं होगी. इसके लिए विभाग युद्धस्तर पर ट्रांसफार्मर लगा रहा है. शहर में 259 नये ट्रांसफार्मर लगाये जा रहे हैं. कटहलवाड़ी भंडार चौक, बेला मोड़, डेनवी रोड सहित कई स्थानों पर नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है. शेष चिन्हित स्थानों […]

दरभंगा : शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को इस बार गर्मी में बिजली ट्रिपिंग की समस्या नहीं होगी. इसके लिए विभाग युद्धस्तर पर ट्रांसफार्मर लगा रहा है. शहर में 259 नये ट्रांसफार्मर लगाये जा रहे हैं. कटहलवाड़ी भंडार चौक, बेला मोड़, डेनवी रोड सहित कई स्थानों पर नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है.

शेष चिन्हित स्थानों पर इसके लिए काम चल रहा है. इससे पुराने ट्रांसफार्मर पर दवाब कम होगा. इसका सीधा असर निर्वाध विद्युत आपूर्ति पर होगा. लोगों को राहत मिलेगी. मालूम हो कि गरमी बढ़ते ही बिजली ट्रिपिंग की समस्या बढ़ जाती है.
अत्यधिक लोड होने की वजह से ट्रिपिंग के साथ लो वोल्टेज की समस्या होती रहती है. इससे उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ती है. विभाग इस समस्या से निजात के लिये मुहल्ले के बाहरी भाग में उच्च क्षमता वाले ट्रांसर्फामर लगा रहा है.
जिस गति से ट्रांसफार्मर के साथ तार व पोल बदले जा रहे हैं, उससे उम्मीद है कि प्रचंड गर्मी शुरू होने तक यह कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि नगर क्षेत्र में बेहतर बिजली आपूर्ति के लिये विभाग ने अतिरिक्त ट्रांसर्फामर के अलावा नयी लाइन का विस्तार किये जाने को लेकर आइपीडीएस योजना के तहत इस्ट इंडिया को काम सौंपा था.
315 केवीए के 25 ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध
315 केवीए का 25 ट्रांसफार्मर उपलब्ध हुआ है. इसमें से अधिकांश लगा दिए गए हैं. 500 केवीए का एक भी ट्रांसफार्मर अब तक उपलब्ध नहीं हो सका है. करीब 90 किलोमीटर में केवल लगा दिये गये हैं. कार्य दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है.
योजना को पूरा करने का समय :आइपीडीएस योजना के तहत दो साल में कार्य पूरा करना है. योजना को धरातल पर लाने का काम इस्ट इंडिया कंपनी को दिया गया है. योजना को लेकर 80 से 90 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
नयी लाइन के लिए लगाना है 288 सीमेंटेड व 195 रेल पोल
63 केवीए का एक, 100 केवीए का 72, 200 केवीए का 81, 315 केवीए का 87, 500 केवीए का 30 अतिरिक्त ट्रांसर्फामर लगाया जाना है. बता दें कि विभन्न क्षमता वाले 538 ट्रांसर्फामर लगा है. इसके अलावा नयी लाइन बिछाये जाने को लेकर एयर बंच केबल, अंडरग्राउंड व ओपेन कंडक्टर आदि का काम इन फीडरों में होना है.
साथ ही नयी लाइन के लिये 288 सिमेंटेड पोल, 195 रेल पोल लगाया जाना है. वहीं लंबी दूरी के लगाये जाने वाले केबलों में सर्पोट के लिये सिमेंट के 378 पोल व 299 रेल पोल लगाये जाने की योजना है.
नगर के इन उपकेंद्रों में होना है काम
अरबन क्षेत्र के नगर व लहेरियासराय के सात उपकेंद्रों के 28 फीडरों में कार्य का विस्तार किया जाना है. नगर विद्युत कार्यालय के अरबन उपकेंद्र के गुल्लोवाड़ा, रामजानकी, दोनार, इमरजेंसी फीडर व लालबाग स्थित एरिया बोर्ड उपकेंद्र के दरभंगा टावर, सीएम साइंस कॉलेज, स्टेशन रोड, इमरजेंसी फीडर व बेला उपकेंद्र के शिवधारा, कटहलवाड़ी, बेला इंडस्ट्रियल एरिया, इमरजेंसी फीडर तथा दोनार उपकेंद्र के दोनार इंडस्ट्रियल एरिया, लक्ष्मीसागर, आरएस टैंक, बहादुरपुर, रेडियो स्टेशन फीडर वहीं डीएमसीएच उपकेंद्र के फीडर नबंर एक से छह तक के नाम इसमें शामिल हैं.
साथ ही पंडासराय उपकेंद्र के रेलवे, वलभद्रपुर, इमरजेंसी व सामान्य फीडर, जेल उपकेंद्र के ग्रामीण व एकमी फीडर में ट्रासंर्फामर लगाने व केबल आदि के काम होने हैं.
समय पर पूरा करने को दिया गया निर्देश
निर्धारित समय अवधि में काम पूरा करने के लिए तेज गति से काम चल रहा है. इसके लिए एजेंसी को भी निर्देश दिया गया है.
– रंजीत कुमार, इइइ परियोजना
सवारी ट्रेन में नशाखुरानों ने यात्री को लूटा: दरभंगा. दरभंगा जंक्शन पहुंची 55513 सवारी ट्रेन से मंगलवार को एक यात्री को बेहोशी की हालत में उतारा गया. यह ट्रेन समस्तीपुर से यहां पहुंची थी.
सूत्रों के अनुसार रास्ते में ही नशाखुरान गिरोह ने बेहोशी की दवा खिलाकर युवा यात्री को लूट लिया. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया यात्री को उतारा गया है. उसका नाम-पता मालूम नहीं हो सका है. उसे होश में लाने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें