Darbhanga News: हायाघाट. प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत मनोरथा गांव में बुधवार की दोपहर हुई भीषण अगलगी में 10 घर जलकर राख हो गये. इससे अफरा-तफरी मच गयी. पहले तो ग्रामीणों ने खुद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति गंभीर देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी. कुछ ही देर में चार गाड़ियां पंहुची. इसके बाद आग पर काबू पायी जा सकी. हालांकि इस बीच 10 घर राख हो चुके थे. अगलगी की इस घटना में किरण देवी, हीरा लालदेव, सविता देवी. दयानंद लालदेव, पवन लालदेव, विवेक लालदेव, बुच्ची लालदेव, अमरजीत लालदेव, रामदाय देवी समेत 10 लोगों का घर और उसमें रखा सारा सामान खाक हो गया. सीओ शशि कुमार भास्कर घटना स्थल पर पहुंचे. पीड़ितों को पॉलीथिन सीट के साथ तत्काल कंबल उपलब्ध कराया. इधर, बेघर हो चुके लोगों के सामने अब वक्त गुजारना मुश्किल हो गया है.
नौलाखा में लगी आग, दो लाख के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खाक
तारडीह. सकतपुर थाना क्षेत्र के उजान पंचायत के नौलाखा टोल में बुधवार की देर शाम विदेश्वर राय के घर में आग लग गई. इसमें घर में रखा ड्रोन कैमरा, वीडियो कैमरा, बैट्री सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल कर राख हो गये. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई जा सकी. इस अगलगी में दो लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

