23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यू ईयर जश्न से पहले 5 हजार लीटर इथेनॉल बरामद, पश्चिम चंपारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

Ethanol Smuggling In Bihar: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी छापेमारी कर लगभग 5 हजार लीटर इथेनॉल बरामद किया.

Ethanol Smuggling In Bihar: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी छापेमारी कर लगभग 5 हजार लीटर इथेनॉल बरामद किया. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस ने पलिया गांव से एक टैंकर, एक बोलेरो और 31 बड़े ड्रमों में रखे इथेनॉल को बरामद किया. इस दौरान तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए, जिनमें जिला गया के शिवनंदन प्रसाद, महेश यादव और रामनगर थाना के राजकिशोर साह शामिल हैं.

इस छापेमारी में शामिल अधिकारी

पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर इस छापेमारी का नेतृत्व एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने किया. उनके साथ थानाध्यक्ष ललन कुमार और अन्य पुलिस बल भी मौजूद थे. बरामद किए गए 31 ड्रमों में इथेनॉल की पूरी तरह से भरी हुई 24 ड्रम शामिल थीं, जबकि बाकी ड्रमों और गैलनों में थोड़ी मात्रा में इथेनॉल था.

इथेनॉल से पेट्रोल बनाने की आशंका

पुलिस के अनुसार, यह इथेनॉल विभिन्न अन्य पदार्थों से मिलाकर पेट्रोल बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने बताया कि यह कार्रवाई बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से इथेनॉल के व्यापार को रोकने के लिए की गई थी. इस छापेमारी से यह साबित होता है कि इस इलाके में अवैध रूप से इथेनॉल का भंडारण और उसकी तस्करी हो रही थी, जिससे राज्य के कानून-व्यवस्था को खतरा था.

ये भी पढ़े: पटना में सरकारी कर्मचारी जाम छलकाने के बाद पहुंचा दफ्तर, शराब के नशे में गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बड़ी कार्रवि

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, और पुलिस इस मामले में और खुलासे की उम्मीद कर रही है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखने का फैसला किया है, ताकि ऐसे अपराधों पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel