बेतिया : श्रीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 साल की नाबालिग को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पीड़िता के पिता की शिकायत पर श्रीनगर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज किया है. एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने बताया कि लड़की की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.
Advertisement
दावत पर बुला नाबालिग को कर लिया अगवा
बेतिया : श्रीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 साल की नाबालिग को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पीड़िता के पिता की शिकायत पर श्रीनगर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज किया है. एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने बताया कि लड़की की बरामदगी का […]
एफआईआर में लड़की के पिता ने बताया है कि उनके आवास पर संध्या छह बजे रामजीत चौधरी पहुंचे और उनकी बेटी को खाना खाने के लिए ले गये. लेकिन उनकी बिटिया आठ बजे रात तक घर वापस नहीं आयी तो पिता आरोपी के घर पहुंचे. जहां उनकी बेटी नहीं थी. खोजबीन पर मालूम चला कि उसकी लड़की को महेश चौधरी अपह्रत कर ऋषिकेश ले गया है.
लड़की का पिता ऋषिकेश में महेश चौधरी के घर पहुंचा तो उसने बताया कि उसकी लड़की महेश के साले चंदन चौधरी के साथ मुरादाबाद तक आयी थी. मुरादाबाद से वे दोनों कहा गए इसकी जानकारी उसे नहीं है. तब लड़की के पिता ने ऋषिकेश से वापस आकर रामजीत चौधरी, रामजीत की पत्नी लालमुनी देवी, महेश चौधरी तथा चंदन चौधरी के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement