22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन पर मोबाइल छीन भाग रहे दो गिरफ्तार

नरकटियागंज : स्थानीय रेलवे जंक्शन पर मोबाइल छीन कर भाग रहे दो युवकों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार की है. गिरफ्तार आरोपियों में सीतामढ़ी का संजय राय व शहर के प्रकाश नगर का विरेंद्र कुमार शामिल हैं. रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों को प्लेटफार्म नंबर चार से एक यात्री का मोबाइल […]

नरकटियागंज : स्थानीय रेलवे जंक्शन पर मोबाइल छीन कर भाग रहे दो युवकों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार की है. गिरफ्तार आरोपियों में सीतामढ़ी का संजय राय व शहर के प्रकाश नगर का विरेंद्र कुमार शामिल हैं. रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों को प्लेटफार्म नंबर चार से एक यात्री का मोबाइल छीन कर भागने के क्रम में बाजार की ओर जाने वाले रास्ते में हनुमान मंदिर के पास पकड़ा गया. दोनों के पास से चोरी के मोबाइल भी बरामद हुए है. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. दोनों को गुरूवार के दिन पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दी गयी है.

बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार पर एक यात्री मोबाइल से कही बात कर रहा था. दोनों वहां पहुंचे और मोबाइल छीन बाजार की ओर भागने लगे. यात्री भी उनके पीदे दौड़ पड़ा. हनुमान मंदिर के पास दोनों पकड़ लिए गए. वहां लोगों ने जमकर उनकी धुनाई की. इस बीच रेल पुलिस को सूचना मिली और दोनों गिरफ्तार कर लिए गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें