नरकटियागंज : स्थानीय जंक्शन पर सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी चंद्रेशवर मिश्र 70 वर्ष के रूप में की गयी है. घटना जंक्शन के प्लेटफार्म नम्वर दो के रेल ट्रैक संख्या तीन पर हुई.
जानकारी के अनुसार चंद्रेश्वर मिश्र आर्म्स के लाइसेन्स रिन्युअल के लिए मंगलवार की सुबह बेतिया जाने वाले थे. ट्रेन में चढ़ने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वे हादसे का शिकार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस के अधिकारी ट्रैक पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की सूचना दी. रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है.