नरकटियागंज(पंच) : शिकारपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के यौन शोषण के बाद जिंदा जला कर मार डालने की घटना की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि शनिवार की रात गौनाहा के एक गांव में संबंध बनाने से मना करने पर एक युवती के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. यहां आरोपितों ने युवती के घर हमला कर उसके साथ मारपीट की और उसके बाल तक काट डाले. युवती को बचाने गयी उसकी मां व सहेली के भाई को भी पीटा. पीड़िता व उसकी मां को नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की.
पीड़िता ने अपने बयान में बताया है कि वह दिल्ली के मालवीय नगर में रह कर बर्तन-चौका का काम करती है. 12 दिसंबर को वह मां की तबीयत खराब होने की सूचना पर अपनी सहेली के भाई के साथ घर लौट आयी.
14 दिसंबर को पीड़िता की सहेली ने फोन कर बताया कि उसका कुछ सामान उसके बैग में रह गया है. उसका भाई वह सामान लेने जा रहा है. करीब चार बजे सहेली का भाई पीड़िता के घर पहुंचा और सामान की मांग की. शाम हो जाने के कारण पीड़ित युवती ने युवक को ये कह कर रोक लिया कि कल चले जाना अभी रात हो गयी है. उसी दिन रात करीब आठ बजे गांव के ही सदरे आलम के साथ पांच लोग दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस गये और मारपीट करने लगे.
सहेली के भाई की बाइक तोड़ डाली और दो लोगों ने मिलकर उसके सिर का बाल काट दिया. मारपीट के दौरान आरोपितों ने पीड़िता का एक हाथ भी तोड़ डाला. आरोपित यही नहीं रुके पीड़िता और उसकी मां से सादे कागज पर दस्तखत व निशान भी ले लिया. पीड़िता ने जब मामले की शिकायत बेतिया एसपी निताशा गुड़िया से की, तो उन्होंने शिकारपुर पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पीड़िता ने दर्ज एफआइआर में बताया है कि आरोपितों में शामिल पांच लोगों ने उसके साथ अश्लील हरकत की.