27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा

नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस कार्रवाई में जब्त की गयी एक हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब भी नष्ट कर दी गई है. पुलिस ने इस छापेमारी के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली. पुलिस ने मामले में शिकारपुर थाना […]

नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस कार्रवाई में जब्त की गयी एक हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब भी नष्ट कर दी गई है.

पुलिस ने इस छापेमारी के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली. पुलिस ने मामले में शिकारपुर थाना में नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. जानकारी के अनुसार शिकारपुर पुलिस को बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी करने की सूचना मिली. कारोबारी पुलिस कार्रवाई पर शराब को अन्यत्र छुपा देने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने टीम बनाकर सघन छापेमारी की.
जगह का पता लगाने के लिए पुलिस केंद्र बेतिया से डॉग स्क्वायड टीम मंगाई गयी. इनकी शिनाख्त पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. बुधवार की देर शाम चले इस अभियान में चार मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ. यह फैक्ट्रियां शहर के हजारी, टीपी वर्मा काॅलेज के नजदीक धांगड़ टोली, गौरीपुर मंझरिया, व पुरानी बाजार धांगड़ टोली में पायी गयी. छापेमारी में पुलिस के हाथ एक हजार लीटर अर्ध निर्मित शराब और शराब बनाने के उपकरण लगे. शिकारपुर पुलिस ने इसे नष्ट करते हुए नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
प्रभारी थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम स्थानीय चौकीदारों की मदद से हजारी, टीपी वर्मा काॅलेज के नजदीक धांगड़ टोली, गौरीपुर मंझरिया, व पुरानी बाजार धांगड़ टोली में सघन छापेमारी की गयी. इस दौरान पकड़े गये अर्धनिर्मित शराब व बनाने के उपकरण को नष्ट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में पुरानी बाजार के देवीलाल धांगड़, उमरावती देवी, सुनरपति देवी, साधु धांगड़ के अलावा शांति नगर वार्ड एक के मुकुट मांझी, जगन्नाथ मांझी, उमेश मांझी, नीरज कुमार व धीरज कुमार को नामजद किया गया है.
सरिसवा: शराब कारोबारियों पर कारवाई को लेकर गुरुवार की संध्या मझौलिया थाना पुलिस ने पुलिस लाइन के डॉग स्कवॉयड को साथ लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया. थानाक्षेत्र के महोदीपुर धांगड़ टोली व भानाचक मुशहर टोली में भारी मात्रा में देशी शराब जब्त की गयी है. सूत्रों के अनुसार मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन भी किया गया है. जहां से करीब पांच हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब (माठ) को जब्त कर नष्ट किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें