27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को डायन के आरोप में पीटा, भर्ती

चनपटिया/साठी : साठी थाना क्षेत्र के सतवारिया में एक महिला को डायन कहकर उसके घर में घुसकर मारपीट करते हुए नगद व गहना की लूटपाट किया गया है. घायल महिला का इलाज चनपटिया पीएचसी में जारी है. इस संबंध में पीड़ित महिला ने चनपटिया थाना में गांव के ही शत्रुघ्न शर्मा, विकाश शर्मा, आकाश शर्मा, […]

चनपटिया/साठी : साठी थाना क्षेत्र के सतवारिया में एक महिला को डायन कहकर उसके घर में घुसकर मारपीट करते हुए नगद व गहना की लूटपाट किया गया है. घायल महिला का इलाज चनपटिया पीएचसी में जारी है. इस संबंध में पीड़ित महिला ने चनपटिया थाना में गांव के ही शत्रुघ्न शर्मा, विकाश शर्मा, आकाश शर्मा, रामवती देवी, सोनम कुमारी व पुष्पा देवी को आरोपित करते हुए आवेदन दिया है.

जिसके अनुसार घटना गुरुवार की है. जब महिला अपने घर में खाना खा रही थी. तभी अचानक आरोपी लाठी डंडे से लैश होकर आ धमके और डायन कहकर मारपीट करने लगे. इस दौरान उसके साथ बदसलूकी की गयी. आरोप है कि आरोपियों ने महिला के गले से सोने का चेन व क़िस्त भरने के लिए रखा 2400 रुपये लेकर चले गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि महिला के आवेदन को एफआईआर दर्ज करने के लिए साठी थाना भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें