श्रीनगर : थाना क्षेत्र के भरपटिया गांव में बुधवार की रात दहेज के लिए एक नवविवाहिता की जलाकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर से कुछ दूरी पर झाड़ियों से लाश बरामद कर ली है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इधर, मामले में आवेदन के आधार पर पुलिस ने विवाहिता किरण देवी की हत्या के मामले में पति समेत आठ पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जिनकी गिरफ्तारी में पुलिस जुट गई है.
Advertisement
दहेज के लिए नवविवाहिता काे जला कर मार डाला
श्रीनगर : थाना क्षेत्र के भरपटिया गांव में बुधवार की रात दहेज के लिए एक नवविवाहिता की जलाकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर से कुछ दूरी पर झाड़ियों से लाश बरामद कर ली है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इधर, मामले में आवेदन के आधार पर पुलिस […]
मृतका के पिता ठकराहां थाना क्षेत्र के भठहवा निवासी नंदू चौधरी ने श्रीनगर थाने पर आवेदन देकर आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि बुधवार की रात में करीब दो बजे उनके पास फोन आया कि किरण के ससुरालवालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि विगत 2 मार्च 2019 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उन्होंने अपनी बिटिया किरण की शादी भरपटिया के जगत लाल चौधरी के बेटे रोहित चौधरी से की थी.
इधर लगातार चार पहिया वाहन की मांग को लेकर किरण के ससुराल वाले धमकी दे रहे थे. थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि आवेदन के आधार पर पति रोहित चौधरी, ससुर जगत लाल चौधरी, रीता देवी, ननद लक्ष्मी कुमारी, देवर नितेश कुमार, गणेश कुमार, मामा किशोर चौधरी समेत आठ लोग पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement