नरकटियागंज : शहर के आर्य समाज रोड निवासी एक सीएसपी संचालक के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 69 हजार रुपये उड़ा लिए हैं. मामले में सीएसपी संचालक नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने शिकारपुर थाना में एक एफआईआर दर्ज कराया है. दर्ज एफआइआर में बताया है कि वह मंत्रा फिंगर मशीन वापस करने के लिए उसके कस्टमर टोल फ्री नंबर पर फोन किया.
टोल फ्री नंबर रिसीव करने वाले ने उसको एक लिंक भेजा और कहा कि गुगल पर जाकर उक्त लिंक पर मोबाइल नंबर, अपना नाम तथा दस रुपए भेजो. उसने जैसे ही उक्त लिंक पर भेजी गई जानकारी डाली. उसके कुछ देर के बाद इसके एक्सिस बैंक के खाते से सात बार में 69 हजार रुपए के काटे जाने का मैसेज आया. एफआईआर में उसने मंत्रा हेल्प डेस्क कस्टमर के टोल फ्री नंबर के अज्ञात धारक को आरोपित किया है. शिकारपुर थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि मामला साइबर क्राइम से संबंधित है. एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.