बेतिया/बैरिया : चनपटिया व नरकटियागंज में एटीएम उखाड़ कर 31.55 लाख की लूट में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बैरिया थाने के बलुआ रमपुरवा से दो एटीएम बरामद किया है. एक मशीन घर में छिपाकर रखी गयी थी, जबकि दूसरी को नहर में छिपा दिया गया था. पुलिस ने पिकअप चालक व एक महिला समेत छह को गिरफ्तार भी किया है.
Advertisement
लूटी गयी दो एटीएम बरामद, दो महिलाओं सहित आठ गिरफ्तार
बेतिया/बैरिया : चनपटिया व नरकटियागंज में एटीएम उखाड़ कर 31.55 लाख की लूट में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बैरिया थाने के बलुआ रमपुरवा से दो एटीएम बरामद किया है. एक मशीन घर में छिपाकर रखी गयी थी, जबकि दूसरी को नहर में छिपा दिया गया था. पुलिस ने पिकअप चालक […]
इस दौरान छह लाख रुपये से अधिक बरामद होने की खबर है. इसके अलावा पुलिस ने नरकटियागंज के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर एक दंपती को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से चार लाख 31 हजार 500 रुपये बरामद किये हैं. मामले में 12 घंटे से अधिक समय तक छापेमारी चली. एसपी जयंतकांतने बताया कि मामले का जल्द खुलासा कर लिया जायेगा.
पुलिस सूत्रों की मानें तो सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात ही पुलिस बलुआ रमपुरवा गांव में पहुंच गयी थी. गांव के मोहन साह के घर पर छापेमारी कर उसके पुत्र अशोक साह को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने उसी गांव के मंटू साह को भी गिरफ्तार किया. दोनों की निशानदेही पर मोहन साह के घर से एक एटीएम मशीन क्षतिग्रस्त हालत में बरामद की गयी. इस दौरान मोहन साह के घर से पार्ट-पुर्जों को अलग कर रखी गयी एक बाइक व अन्य उपकरण भी बरामद किये. पुलिस ने इस दौरान अशोक की मां इंदू देवी को भी हिरासत में ले लिया.
इसी क्रम में तधवानंदपुर के रामाकांत साह व इसके भाई शिवाकांत को भी गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने भितहां के समीप तिरहुत मुख्य कैनाल में पानी में फेंके गये दूसरे एटीएम के पार्ट-पुर्जों को बरामद किया. वहीं, सभी की निशानदेही पर खलवा टोला से पिकअप चालक उमेश कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर किया गया. एसपी जयंतकांत ने बताया कि मोहन साह की पत्नी इंदू देवी, अशोक साह, मंगल साह के पुत्र मंटू कुमार व तधवानंदपुर के सुरेश महतो के पुत्र रामाकांत प्रसाद व उमेश कुशवाहा को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.
वारदात के बाद एक्शन में थे एसपी
12 सितंबर को चनपटिया के टिकुलिया चौक स्थित एटीएम को 28.83 लाख रुपये के साथ लूट लिया गया था. पखवाड़ा बीता भी नहीं था कि 26 सितंबर को नरकटियागंज के धूमनगर चौक के समीप से 2.72 लाख रुपये समेत एटीएम मशीन की चोरी कर ली गयी. पुलिस ने इसे चुनौती मानते हुए एटीएम चोरों का सुराग पाने का प्रयास शुरू किया. इसके लिए एसपी जयंतकांत ने एसडीपीओ पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम में शामिल चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा व कुमारबाग ओपी प्रभारी राजीव कुमार रजक समेत अन्य को शामिल किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement