ताला टूटने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिर से किया सील, जांच शुरू
बेतिया : जिस्मफरोशी के आरोप में सील किये गये नारायणी होटल का ताला तोड़ दिया गया है. गुरुवार की सुबह होटल का सील ताला टूटा देख आस-पास के लोगों ने पुलिस को इसकीसूचना दी.
नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर दलबल के साथ होटल पहुंचे और पुन: सील किया. उन्होंने बताया कि ताला कैसे टूटा, इसकी जांच भी आरंभ कर दी गयी है. होटल से सामान गायब हुए या नहीं, इसका अभी पता नहीं चल सका है. इधर, चर्चा है कि होटल का सील तोड़कर तमाम सबूत मिटाये गये हैं. सामान भी गायब हुए हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.