नौतन : ससुर के निधन के बाद आयोजित श्राद्धकर्म में पहुंचे दामाद की कथित दंबगों द्वारा पिटाई करने व सामान लूटपाट की प्राथमिकी कराई गई है. घटना की सूचना पुलिस को देने पर जान मारने की धमकी देने का भी आरोप है. घटना श्यामपुर कोतराहा पंचायत है. पीड़ित युवक राहुल कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर पांच लोगों आरोपी बनाया है.
पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन जांच करने में जुट गई हैं. बीते तीन सितम्बर को राहुल कुमार सिंह के ससुर बिकाउ राय का निधन हो गया था. बताते चलें कि बिकाउ राय की मात्र इकलौती बेटी मीरा सिंह है. जिसकी शादी बेतिया निवासी राहुल कुमार सिंह के साथ हुई हैं. बीते रात राहुल कुमार सिंह अपने ससुर के श्राद्ध कार्य में श्यामपुर कोतराहा सामान लेकर पहुंचे. आरोप है कि पड़ोसी शंभू राय, प्रदीप राय, प्रमोद राय, अशोक राय और जगत राय ने इनसे एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की. विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट किया.