बेतिया : मोहर्रम के जुलूस के दौरान मंगलवार की देर शाम जोकहां स्थित कर्बला के समीप उपद्रवियों ने एक पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त करते हुए बाइक को आग के हवाले कर दिया. रोड़बाजी में पुलिस इंसपेक्टर अनिल कुमार सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी जख्मी हो गये.
जानकारी के अनुसार मोहर्रम का जुलूस कर्बला पहुंच रहा था, तभी जोकहां रेलवे ढाला पर बानूछापर ओपी का गश्ती वाहन रेलवे ट्रैक पार करते समय तकनीकी गड़बड़ी से फंस गया. इसी दौरान रास्ता साफ होने में विलंब को लेकर कतिपय असामाजिक तत्व आक्रोशित हो गये और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ करने लगे. पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव करना चाहा, तो उन पर भी हमला बोल दिया.
जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार, बानूछापर के एसआई नवीन शर्मा सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. इस दौरान उपद्रवियों ने बाइकों में भी आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही एसपी जयंतकांत, डीएम निलेश रामचन्द्र देवरे घटना स्थल पर पहुंच गये. स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया. जख्मी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.