बेतिया : शहर के सुप्रिया रोड में स्टेशन चौक के समीप स्वर्ण इंडिया मल्टीस्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव लिमिटेड की शाखा में गुरुवार की दोपहर नगर पुलिस ने छापेमारी की. मौके से ग्राहकों से करोड़ों की हेराफेरी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इस माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में छापेमारी की गयी थी. कागजातों की छानबीन में हेराफेरी उजागर हुई है.
बैंक में मौजूद नरकटियागंज के चन्द्रमोहन कुमार तथा भैरोगंज थाना के मझरिया बांस टोला निवासी सोमेश्वर पांडेय को हिरासत में लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. जबकि मुजफ्फरपुर निवासी मैनेजर राजकिशोर राय तथा बेतिया के निवासी रिजनल मैनेजर अनिल कुमार पांडेय फरार हैं.
पुलिस को सूचना मिली कि स्वर्ण इंडिया के बेतिया ब्रांच में जिले के विभिन्न गांवों की महिलाओं से पैसा जमा कराया जा रहा है, लेकिन उस पैसे को कर्मी जमा करने के दूसरे दिन ही अपने सगे-संबंधियों के खाते में ट्रांसफर कर निकासी कर ले रहे है. सूचना के आधार पर एसडीपीओ पंकज कुमार रावतके नेतृत्व में पुलिस की टीम दोपहर में कंपनी की शाखा में पहुंची.
वहां पर बैठे चन्द्रमोहन कुमार व सोमेश्वर पांडेय को हिरासत में ले लिया. दोनों अपने-आप को को-ऑपरेटिव लिमिटेड का एजेंट बताते हुए कह रहे थे कि उनलोगों के माध्यम से 1.50 करोड़ रुपया लोगों का जमा कराया गया है, लेकिन पैसा वापस नहीं मिल रहा है. पुलिस वहां मौजूद कागजातों को जब्त कर कंपनी को सील करने में जुट गयी है.