बेतिया :नगर के प्रजापति पथ बैंक रोड में भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सामने स्थित शर्मा वॉच संगम के पिछले हिस्से का दीवार तोड़ ढाई लाख नकदी व लाखों रुपये मूल्य के सेलफोन गायब कर दिया है. घटना गुरुवार की रात की है. सूचना मिलने पर नगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की छान बीन शुरू कर दी है.
शहर के बीचों बीच हुई इस घटना से व्यवसायियों में दहशत का माहौल काम हो गया है. व्यवसायी अपने अपने दुकान की सुरक्षा को ले चिंतित दिख रहे हैं. लाल बाजार निवासी दुकान मालिक दीपक शर्मा ने बताया कि गुरुवार की संध्या करीब साढ़े छह बजे वे दुकान बंद कर घर चले गए थे. शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान के पिछली हिस्से के दीवार तोड़ दिया गया है. चोरों ने दुकान में प्रवेश कर कई लॉकर को भी तोड़ दिया है.
लॉकर में दो दिनों की बिक्री के रखे करीब ढाई लाख रुपए गायब हैं. दुकान मालिक ने बताया कि नकदी के अलावा चोरों ने लाखों रुपए मूल्य के करीब 25-30 सेलफोन भी गायब कर दिया है. उन्होंने बताया कि कुल कितने सेलफोन गायब हुए हैं, इसकी जांच की जा रही है. शहर के बीचो बीच हुई चोरी की यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है.