खैरटिया में छापेमारी कर पुलिस ने की गिरफ्तारी, हथियार तस्करी की मिली थी सूचना
Advertisement
पिस्टल व नोटों के बंडल के साथ सत्येंद्र पांडेय गिरफ्तार
खैरटिया में छापेमारी कर पुलिस ने की गिरफ्तारी, हथियार तस्करी की मिली थी सूचना मौके से नोटों के साइज का कागज का बंडल भी बरामद बेतिया :मनुआपुल थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव में छापेमारी कर पुलिस ने लोडेड देशी पिस्टल व रूपये के बंडर के साथ चर्चित सत्येंद्र पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस […]
मौके से नोटों के साइज का कागज का बंडल भी बरामद
बेतिया :मनुआपुल थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव में छापेमारी कर पुलिस ने लोडेड देशी पिस्टल व रूपये के बंडर के साथ चर्चित सत्येंद्र पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मौके से नोट के आकार का कागज का बंडल भी बरामद किया गया है. पुलिस को यहां हथियार तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर हुई छापेमारी में सत्येंद्र की गिरफ्तारी की गई.
एसडीपीओ सदर पंकज कुमार रावत ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना मिली कि खैरटिया गांव में हथियार होने की सूचना मिली. सूचना के उपरांत मनुआपुल थानाध्यक्ष संजय कुमार पुलिस टीम के साथ छावनी चौक होते हुए सीधा खैरटिया गांव में पहुंचे. जहां सूचना के अनुसार सत्येन्द्र पांडेय के घर पर छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में गिरफ्तार सत्येन्द्र पांडेय की तलाशी लेने पर एक देशी लोडेड पिस्टल बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी के क्रम में कागज के सौ के नोट के साइज का बंडल बरामद किया गया.
जिसमें ऊपर में सौ का नोट लगाकर ठगी करने की योजना थी. कागज का बंडल काला कलर का बताया जा रहा है. छापेमारी के क्रम में सत्येन्द्र पांडेय के घर से 39290 रूपये बरामद किये गये है, जो असली नोट बताया जा रहा है. बरामद नोटो में दो सौ के 52 नोट, एक सौ के नये 210 नोट, एक सौ के पुराने 53 नोट, 50 रुपये के 43 नोट, 20 रुपये के 22 नोट शामिल है.
मामले में मुफस्सिल थाना में मनुआपुल थाना के पुअनि मुन्ना सिंह के द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. प्राथमिकी में कहा गया है कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी ठगी के आरोप में जेल जा चुका है. साथ ही आरोपी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि बैरिया थाना क्षेत्र के तुमकड़िया उचका गांव में 27 मई को दीनानाथ चौधरी के दालान के पास से कुछ लोग पकड़े गये थे. जिसमें सत्येन्द्र पांडेय भी शामिल था. पुलिस को देखते ही वह फरार हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement