अखाड़ा मेले में आपसी वर्चस्व को लेकर हुई घटना, सरपंच पति ने बगल की एक घर में जाकर छिपकर बचायी अपनी जान
Advertisement
मुखिया व सरपंच पति के सर्मथकों में हिंसक झड़प
अखाड़ा मेले में आपसी वर्चस्व को लेकर हुई घटना, सरपंच पति ने बगल की एक घर में जाकर छिपकर बचायी अपनी जान रोड़ेबाजी में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त, मुखिया व सरपंच पति समेत चार को किया गिरफ्तार, भेजा जेल बेतिया/योगापट्टी :जिले के शनिचरी थाना क्षेत्र के बासोपट्टी में महावीरी मेले के दौरान आपसी वर्चस्व में मुखिया […]
रोड़ेबाजी में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त, मुखिया व सरपंच पति समेत चार को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
बेतिया/योगापट्टी :जिले के शनिचरी थाना क्षेत्र के बासोपट्टी में महावीरी मेले के दौरान आपसी वर्चस्व में मुखिया एवंसरपंच पति के सर्मथकों में हिंसक झड़प में आधा दर्जनलोग घायल हो गये. इस दौरान घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस दल पर भी उग्र भीड़ ने हमला बोल दिया, इसमें मनुआपुल के थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिस कर्मी जख्मी हो गये.
एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने बताया कि मामले को पुलिस ने नियंत्रण में कर लिया है. वहीं मामले में बासोपट्टी के मुखिया समेत चार लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. शनिचरी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बासोपट्टी में महावीरी अखांड़ा का मेला लगा हुआ था. इसी दौरान मुखिया नरेश कुमार के भाई सुरेश साह एवं सरपंच के पुत्र के बीच पूर्व के विवाद को लेकर हाथापायी हो गयी.
सूचना पर मुखिया नरेश साह एवं सरपंच पति सुमन पांडेय भी अपने सर्मथकों के साथ वहां पहुंच गये और दोनो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. झड़प के दौरान हमलावरों ने मॉब लिचिंग की पृष्ठभूमि तैयार कर ली. लेकिन अपनी जान बचाते हुए सरपंच पति बगल के एक घर में जाकर छिपकर अपनी जान बचायी. इसी दौरान सूचना मिलने पर शनिचरी पुलिस के अलावे योगापट्टी, मनुआपुल, सिरिसिया, समेत अन्य थानों की पुलिस को भी बुलाया गया.
पुलिस बल ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया. इस दौरान उग्र भीड़ ने रोड़ेबाजी करते हुए पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हमला में मनुआपुल के थानाध्यक्ष संजय कुमार समेत तीन पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. इधर पुलिस ने मुखिया नरेश साह उनके भाई सुरेश साह, सरपंच पति सुमन पांडेय एवं सुभाष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि स्थिति अभी नियंत्रण में है. गिरफ्तार मुखिया एवं सरपंच पति समेत चारों को न्यायिक अभिरक्षा में मंडल कारा बेतिया भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement