11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर से सटे मनुआपुल में दिखा बाघ

दहशत : वनकर्मियों ने पगमार्क का किया अवलोकन व खींची तस्वीर बेतिया : वीटीआर के जंगल से भटककर एक बाघ शहर से सटे मनुआपुल थाना क्षेत्र के जोकहा के सरेह में आ पहुंचा है. ग्रामीण पिछले दो दिनों से उसे गांव के सरेह में कभी-कभार देख रहे हैं. इससे गांव में दहशत है. गांव वालों […]

दहशत : वनकर्मियों ने पगमार्क का किया अवलोकन व खींची तस्वीर

बेतिया : वीटीआर के जंगल से भटककर एक बाघ शहर से सटे मनुआपुल थाना क्षेत्र के जोकहा के सरेह में आ पहुंचा है. ग्रामीण पिछले दो दिनों से उसे गांव के सरेह में कभी-कभार देख रहे हैं. इससे गांव में दहशत है. गांव वालों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दे दी. सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने भी ग्रामीणों को बताये गये पगमार्क का अवलोकन किया. विभाग की टीम ने पगमार्ग का अवलोकन करने के बाद बाघ होने के बात से इंकार करते हुए पगमार्क को चीता का पगमार्क बताया है.

जोकहा निवासी लक्ष्मी पांडेय ने बताया कि शनिवार की रात में वे अपने खेत की ओर गये थे. इसी बीच टार्च की रोशनी में खेत में उक्त जानवर को देखा. लेकिन टार्च की रोशनी पड़ते ही वह भाग निकला. उन्होंने बताया कि रविवार की रात भी कई लोगों ने सरेह में इस जानवर को देखा. सोमवार को इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी.

वनविभाग के कर्मी कुमार अंशु ने पहुंचकर पगमार्क का अवलोकन करते हुए उसका फोटोग्राफ संग्रह किया. कुमार अंशु ने बताया कि वे पगमार्क को लेकर जा रहे हैं. प्रथम दृष्टवा यह बाघ का पगमार्क नहीं है. संभवतः चीता का पर्गमार्क हो सकता है. अवलोकन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वैसे उन्होंने ग्रामीणों को एहतियात बरतने की सलाह दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें