कोरम के अभाव में अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज
Advertisement
नपं अध्यक्ष की कुर्सी बरकरार
कोरम के अभाव में अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज चनपटिया : चनपटिया नगर पंचायत में नगर अध्यक्ष पर लगा अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव में खारिज हो गया. इससे अध्यक्ष की कुर्सी बरकरार रह गयी. नप अध्यक्ष नेसात आलम ने बताया कि पिछले दिनों नप के छह वार्ड पार्षदों ने नगर अध्यक्ष विमला देवी पर अविश्वास […]
चनपटिया : चनपटिया नगर पंचायत में नगर अध्यक्ष पर लगा अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव में खारिज हो गया. इससे अध्यक्ष की कुर्सी बरकरार रह गयी. नप अध्यक्ष नेसात आलम ने बताया कि पिछले दिनों नप के छह वार्ड पार्षदों ने नगर अध्यक्ष विमला देवी पर अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया था. इस पर बहस के लिए गुरुवार 27 जून को 11 बजे डेट निर्धारित था. बहस के दौरान कोई भी सदस्य मौजूद नहीं हुआ. 11 बजे से 2 बजे तक इंतजार किया गया. फिर भी कोई पार्षद उपस्थित नहीं हो सका.
सिवाय एक सदस्य चंद्रमोहन प्रसाद मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि कुल 15 वार्ड पार्षद में 14 पार्षद अनुपस्थित रहे. इससे कोरम पूरा नहीं हो सका. पीठासीन अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि कोरम पूरा नहीं होने की स्थिति में अविश्वास प्रस्ताव खारिज किया गया. इस तरह से अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement