योगापट्टी : आपत्तिजनक नारा लगाने के मामले में दर्ज योगापट्टी थाना कांड संख्या 371/17 के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र के कचहरी टोला पिपरा निवासी कौशर अंसारी पिता मुबारक अंसारी के रूप में की गई है.
बता दें कि 2017 में आपत्तिजनक नारा लगाने के आरोप में कांड दर्ज किया गया था. इसमें पहले भी और लोग जेल जा चुके हैं. थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि इसमें पहले भी कई लोग जल जा चुके हैं. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.