बेतिया : शहर के अांबेडकर कॉलोनी में शराब बना कर बेचने की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में पांच थाने की पुलिस ने यहां शुक्रवार की सुबह एक घर में छापेमारी कर मौके से 2000 लीटर कच्चे माल को नष्ट कर दिया गया. जबकि करीब 20 लीटर शराब जब्त की गई है. पुलिस वहां से गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, वर्तन सहित कई सामग्री को जब्त की है.
Advertisement
बाप-बेटे समेत तीन धराये
बेतिया : शहर के अांबेडकर कॉलोनी में शराब बना कर बेचने की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में पांच थाने की पुलिस ने यहां शुक्रवार की सुबह एक घर में छापेमारी कर मौके से 2000 लीटर कच्चे माल को नष्ट कर दिया गया. जबकि करीब 20 […]
मामले में मकान मालिक राधाकांत राम, उसके पुत्र सन्नी कुमार व पुत्री को गिरफ्तार किया है. यहां काफी दिन से चोरी छिपे शराब बनाकर बेची जाती थी. डीएसपी ने बताया कि मकान को सील कर दिया गया है. उसे अधिग्रहित करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा.
जानकारी के अनुसार डीएसपी के नेतृत्व में नगर इंस्पेक्टर कन्हैया प्रसाद, मुफ्फसिल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार, कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार, बानुछापर ओपी प्रभारी चंद्रशेखर आजाद, मनुआपुल ओपी प्रभारी संजय कुमार, प्रभारी नगर थानाध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन, नगर थाना के दयानंद प्रसाद आदि पुलिस बल के साथ अंबेडकर कॉलोनी स्थित राधाकांत राम के घर में छापेमारी की. मकान के पिछले हिस्से में चोरी-छिपे शराब बनाई जा रही थी. कार्रवाई के दौरान तीन लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जबकि राधाकांत की पत्नी सीता देवी फरार होने में सफल रही. हालांकि छापेमारी के दौरान अंबेडकर कॉलोनी में लोगों की भारी भीड़ लगी रही. पुलिसिया कार्रवाई से लोगों में खौफ देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement