नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के पचमवा गांव में दो पक्षों के बीच हिंषक संघर्ष में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इनमें से पांच की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेतिया रेफर कर दिया गया है. मामला भूमि विवाद का बताया जाता है.
थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से अलग अलग शिकायत की गयी है शिकायत के आलोक में एफआइआर दर्ज की जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. मामले में एक पक्ष के नसरूदीन अंसारी ने शिकारपुर थाना में शिकसयत करते हुए बताया है कि वह अपने खेत में मेड़ काट रहा था.
तभी गांव के ही जमील अंसारी, हनीफ अंसारी, आसीन अंसारी, अकुफ अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, लतीफ अंसारी और अंसारूल अंसारी समेत अन्य लोग लाठी डंडा लेकर आ गए और आते ही सभी लोग मारपीट करने लगे. इस दौरान नसरूदीन अंसारी, सहाबूदीन अंसारी, जाफरान अंसारी, जफरूल्लाह अंसारी व अजबून नेशा को मारपीट कर घायल कर दिया. आस पास के लोगो ने सभी घायलों को वहीं दूसरे पक्ष के हनीफ अंसारी ने गांव के नसरूदीन अंसारी, सहाबुदीन अंसारी, जाफरान अंसारी समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को मारपीट करने में आरोपित किया है.