21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन लिफ्टर गिरोह के दो अपराधी धराये

बेतिया : वाहन चेकिंग के दौरान गोपालपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को तस्करी के चरस के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने बताया कि चार पहिया वाहनों एवं दो पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं में हो रही वृद्धि को देखते हुए पुलिस अधीक्षक […]

बेतिया : वाहन चेकिंग के दौरान गोपालपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को तस्करी के चरस के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने बताया कि चार पहिया वाहनों एवं दो पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं में हो रही वृद्धि को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के निर्देश पर जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

इसी कड़ी में गोपालपुर पुलिस बेतिया मैनाटांड़ पथ में बैशखवा चौक के पास वाहनचेकिंग अभियान चला रही थी. जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष शाहीद अनवर कर रहे थे. वाहन चेकिंग के क्रम में ही सोमवार को एक बाईक पर सवार होकर दो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में दिखायी दिये.

पुलिस टीम को देखकर वें अपने बाइक को मोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े युवक शहाबुदीन एवं तंजीर आलम बलथर थाना के मुरली परसौनी निवासी है. उनकी सघन तलाशी ली गयी तो दोनो के पास से 500-500 ग्राम चरस भी जब्त किया गया. दोनो से सघन पूछताछ की गयी. दोनो ने बाइक चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र से टेम्पु लूट एवं सुगौली में चालक की हत्या कर लूट की घटना में भी दोनों संलिप्त रहे है. पैसा की किल्लत होने पर बीच बीच में चरस की भी तस्करी कर लेते है. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों गिरफ्तार युवको को जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें