नरकटियागंज : शहर के कृषि बाजार एसबीआई शाखा के एटीएम से रुपये निकाल घर जा रहे एक ग्रामीण से उचक्कों ने 30 हजार रुपये उड़ा ली है. घटना सोमवार के दोपहर की है.
मामले में बनवरिया निवासी सुग्रीव राम ने बताया कि वह कृषि बाजार की एसबीआई शाखा एटीएम से तीस हजार रुपये निकाल कर एटीएम के पास खड़ा था. तभी एक बाइक पर सवार दो लोग आए, जो खाकी वर्दी पहने हुए थे. उनमें से एक ने रुपये छीन लिया और बोला कि थाना आओ तब रुपये मिलेगा.
इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए. थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि शिकायत मिली है, मामले की छानबीन की जा रही है. शीघ्र ही उच्चके गिरफ्तार किये जायेंगे.