आधा दर्जन लोग घायल, कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर हालात को किया नियंत्रित
Advertisement
शराब पीने के दौरान बकझक दो गुट आमने-सामने, रोड़ेबाजी
आधा दर्जन लोग घायल, कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर हालात को किया नियंत्रित 100 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज मझौलिया : थाना क्षेत्र की मोहदीपुर पंचायत के चैलाभार में शराब पीने के दौरान तीन युवकों के बीच हुए बकझक के बाद गांव के दो गुट आमने-सामने आ गये. इस दौरान […]
100 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज
मझौलिया : थाना क्षेत्र की मोहदीपुर पंचायत के चैलाभार में शराब पीने के दौरान तीन युवकों के बीच हुए बकझक के बाद गांव के दो गुट आमने-सामने आ गये. इस दौरान जमकर मारपीट हुई. एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाये गये. घंटों यह उत्पात चलता रहा. सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने हालात नियंत्रत करने की कोशिश की, लेकिन उपद्रवियों के आगे उसकी एक नहीं चली और पुलिस को पीछे हटना पड़ा. बाद में डीएसपी पंकज रावत की अगुवाई में पहुंची कई थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला. पुलिस ने इन दौरान आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि चैता टोला के नगीना सिंह, मोहम्मद आजाद और सुजीत कुमार सिंह बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे. इसी दौरान आपस में तू-तू, मैं-मैं हो गई. उसके बाद तीनों जब अपने-अपने घरों की ओर लौटे और अपने परिजनों को उक्त जानकारी दी. आरोप है कि इसके बाद दो गुट आमने-सामने हो गये और हरवे हथियार से लैस होकर एवं ईंट पत्थर चलाते हुए दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे एवं हालात नियंत्रण से बाहर देख इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही जगदीशपुर, नगर, मुफस्सिल थाना की पुलिस डीएसपी सदर पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद देर रात्रि मामला शांत कराया गया.
थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि इस मामले में दोनों गुटों से पांच लोगों को गंभीर चोट के कारण लाया गया. जिनका प्राथमिक उपचार स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. घायलों में मुकेश सिंह, मन्नू सिंह, आस मोहमद आलम, मोहम्मद जावेद और राधेश्याम सिंह बताए जाते हैं.
थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्हीं के बयान पर 14 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं दोनों गुटों के अज्ञात सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि अभी चैता में स्थिति नियंत्रण में है. एहतियात के तौर पर पुलिस को तैनात किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement