नरकटियागंज : नगर के मस्जिद रोड में एक शिक्षक के बाइक की डिक्की तोड़कर अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिये. हालांकि चोरी करते आरोपी की तस्वीर सीसीटवी कैमरे में कैद हो गई है. इस संबंध में गौनाहा निवासी फेंकू राम ने एक आवेदन शिकारपुर थाना में दिया है. जिसमें बताया है कि वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिट्ठी में प्रधान शिक्षक के पद पर कार्यरत है.
गुरूवार को वह नरकटियागंज कृषि बाजार एसबीआइ शाखा से एक लाख 50 हजार रुपया निकालकर अपनी बाइक की डिक्की में रखे थे. पुस्तक खरीदने के लिए मस्जिद रोड स्थित एक किताब की दुकान पर गये. बाइक को उन्होंने किताब दुकान के सामने सड़क पर खड़ा किया था. पुस्तक खरीदने के बाद जब वह अपनी बाइक के पास पहुंचे तो बाइक की डिक्की टूटी हुई थी तथा डिक्की में रखा डेढ़ लाख रुपया गायब था. इस संबंध में शिकारपुर थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि घटना कि सूचना पर पुलिस को उक्त स्थल पर भेजा गया है.
जिस जगह पर बाइक खड़ी थी. वहीं पास में एक सीसीटवी कैमरा लगा था. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में चोर की तस्वीर कैद है. फुटेज से चोर की पहचान कराई जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बहुत जल्द चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.