शोरूम का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी कैमरे भी ले उड़े
Advertisement
शोरूम से तीन लाख नकद समेत लाखों की चोरी
शोरूम का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी कैमरे भी ले उड़े बेतिया : शहर के सुप्रिया रोड स्थित पुराने वाहन के विक्रेता महिन्द्रा फस्ट च्वाईस सोनाक्षी ऑटो मोबाइल्स का शटर काट चोरों ने तीन लाख रुपये नकद समेत लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली है. घटना सोमवार […]
बेतिया : शहर के सुप्रिया रोड स्थित पुराने वाहन के विक्रेता महिन्द्रा फस्ट च्वाईस सोनाक्षी ऑटो मोबाइल्स का शटर काट चोरों ने तीन लाख रुपये नकद समेत लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली है.
घटना सोमवार रात्रि की है. सूचना पर पहुंची कालीबाग ओपी पुलिस मामले की जांच करनी शुरू कर दी है. चोरों ने नकदी के अलावे करीब दस पीस बैट्री, वाईफाई, हार्डडिस्क आदि सामान गायब किया है. दुकान से सीसीटीवी कैमरे, हार्ड डिस्क और इसके अन्य समान चोर ले उड़े है ताकि उनकी पहचान न हो सके. चोरों ने प्रतिष्ठान के मुख्य शटर को छोड़ पूर्व दिशा स्थित छोटे शटर को निशाना बनाया है.
घटना स्थल से पुलिस ने चाबी का एक गुच्छा बरामद की है. बताया जाता है कि अाटो मोबाइल के मैनेजर संजीव कुमार राय सोमवार की रात्रि करीब आठ बजे रोज की तरह अन्य स्टफ के साथ प्रतिष्ठान में ताला लक कर घर चले गए थे. मंगलवार की सुबह कुछ स्टफ मुख्य गेट का ताला खोल अंदर गए तो देखा कि चोर पूरब दिशा स्थित छोटे शटर को काट दिए है. प्रतिष्ठान में रखे कई सामग्री गायब है. प्रतिष्ठान के मालिक इंद्रपुरी कालोनी निवासी मुन्ना प्रसाद ने बताया कि सोमवार को स्कार्पियों व बोलेरो गाड़ी की बिक्री की गई थी.
देरी होने की वजह से पूरी रकम बैंक में नहीं भेजा जा सका था. तीन लाख रूपये प्रतिष्ठान में रखा गया था. जिसे चोर गायब कर दिए है. चोर ने सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ कर अपने साथ लेकर चले गए. सूचना पर कालीबाग ओपी के पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
दुकान में कैश होने की चोरों को थी जानकारी: दुकान में चोरी की सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जायेगा. पुलिस सूत्रों की माने तो दुकान में कैश होने की जानकारी चोरों को थी, तभी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस इस मामले में दुकान में काम करने वाले लोगों से भी पूछताछ की तैयारी में है. पुलिस को शक है कि चोरी से पहले रेकी की गई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement