बेतिया : बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल एक युवक को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने घायल की स्थिति को गंभीर बताया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नौतन थाना क्षेत्र के बन्हौरा छोटका टोला निवासी नरेश साहनी का 18 वर्षीय पुत्र राजन कुमार बन्हौरा चौक से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से बाइक सवार ने आकर ठोकर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी सूचना मिलने पर परिजन आनन फानन में घायल को लेकर इलाज के लिए एमजेके अस्पताल लाए. जहां चिकित्सकों ने घायल का इलाज शुरू किया. हालांकि बाइक चालक फरार होने में सफल रहा. जबकि गांव वालों ने बाइक को पकड़ लिया है.