गौनाहा : थाना क्षेत्र के मुरली भरहवा गांव निवासी होसिला राम ने जबरन घर में घुसकर मारपीट करने तथा बक्सा तोड़कर नकद 25 हजार रुपये निकालने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. दर्ज मामले में कुल आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.
प्राथमिकी में बताया गया है कि मुरली भरहवा निवासी होसिला राम 4 अप्रैल को अपने दरवाजे पर परिवार के साथ बैठे थे तथा अपने लड़के की शादी को लेकर घर की मरम्मती करवा रहे थे तथा परिवार वाले से आपस में शादी की चर्चा कर रहे थे. इसी बीच फूलदेव राम का लड़का हरेन्द्र राम, अवधेश राम, मुन्नी राम तथा मुन्ना पटेल, शेख अब्दुल्लाह, शेख मंजूर, शेख साकिर, किशन राम सभी लाठी डंडा के साथ गाली-गलौज करते हुए उनके दरवाजे पर पहुंच गए तथा उनके बने हुए घर को उजाड़ने लगे.
जब इनलोगों ने मना किया तो सभी लोग मिलकर उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को मारपीट कर जख्मी कर दिये. यह भी आरोप है कि उनके घर में रखे बक्से को तोड़कर 25 हजार रुपये नगद तथा गहना लेकर भाग निकले. वही जाते-जाते उनके बांस को भी काट लिये. इस संबंध में गौनाहा थानाध्यक्ष राम अयोध्या पासवान ने बताया है कि मामले कि प्राथमिकी थाने में दर्ज कर ली गयी है. इसमें आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जांचोपरांत मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.