बेतिया : सुगौली-नरकटियागंज रेल खंड में कुमारबाग रेलवे स्टेशन के समीप स्थित जोकहां गांव के सामने रेलवे ट्रैक से गुरुवार की सुबह एक वृद्ध की शव बरामद की गई है. मनुआपुल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए एमजेके अस्पताल में भेज दी हैं. शव की पहचान नहीं हो सकी है.
मनुआपुल थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. ट्रेन से कटकर मौत होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस को कई बिंदुओ को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह रेलवे ट्रैक की ओर गए तो वहां देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले ली. मृतक के शरीर पर पीले रंग की धोती और सफेद रंग का कुर्ता था.