17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहगीरों को बीमार कर रही संतघाट डायवर्सन की धूल

डीएम से हस्तक्षेप कर कार्रवाई की उठी मांग बेतिया : नगर के संतघाट स्थित चंद्रावत नदी के पुल के ध्वस्त हो जाने के बाद आवागमन के लिए डायवर्सन बनाया गया है. लेकिन इस डायवर्सन सड़क पर पूरा दिन उड़ रहा धूल राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है. कई राहगीरों ने बताया कि इस डायवर्सन […]

डीएम से हस्तक्षेप कर कार्रवाई की उठी मांग

बेतिया : नगर के संतघाट स्थित चंद्रावत नदी के पुल के ध्वस्त हो जाने के बाद आवागमन के लिए डायवर्सन बनाया गया है. लेकिन इस डायवर्सन सड़क पर पूरा दिन उड़ रहा धूल राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है. कई राहगीरों ने बताया कि इस डायवर्सन का धूल लोगों को बीमार बना रहा है. इस मार्ग से होकर गुजरना राहगीरों के लिए अत्यंत ही कठिन है. यहां के निवासियों ने भी डीएम से हस्तक्षेप कर इस दिशा में त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
संतघाट के इस्लामियानगर के मौलाना मुर्तुजा ने बताया कि इस सड़क के धूल के कारण कई लोग श्वसन रोग से ग्रसित हो चुके हैं. इस डायवर्सन के सड़क के कारण कारण आसपास के घरों में रहना मुश्किल है. यहां के लोगों के घरों में धूल के परतें जम जाती हैं. दूसरी ओर यहां से वाहनों के काफिले कभी भी थमने का नाम नहीं लेती.
संतघाट निवासी गोपाल यादव ने बताया कि इस सड़क पर मिट्टी डालकर ऐसे ही छोड़ दिया गया. लेकिन मिट्टी बराबर नहीं किया गया. इससे पिछले बरसात में सड़क पर गड्ढे बन गये. उन्होंने बताया कि यह सड़क अत्यंत खतरनाक हो गया है. यहां से गुजरने वाले वाहनों के हर समय दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है. मौलाना मुर्तुजा व श्री यादव ने डीएम से इस दिशा में कोई कारगर पहल की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें