17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजेके कॉलेज से ईवीएम लेकर रवाना होंगे मजिस्ट्रेट

बेतिया : वाल्मीकिनगर एवं पश्चिम चम्पारण लोक सभा चुनाव को लेकर स्थलों के चयन का कार्य शुरू हो गया है. दोनों लोकसभा के लिए मतगणना बाजार समिति में होगी. जबकि ईवीएम व वीवीपैट की सिलिंग एमजेके कालेज परिसर मे की जाएगी. एमजेके कालेज परिसर से ही पीसीसीपी दलों को यहां चुनाव सामग्री देने के साथ […]

बेतिया : वाल्मीकिनगर एवं पश्चिम चम्पारण लोक सभा चुनाव को लेकर स्थलों के चयन का कार्य शुरू हो गया है. दोनों लोकसभा के लिए मतगणना बाजार समिति में होगी. जबकि ईवीएम व वीवीपैट की सिलिंग एमजेके कालेज परिसर मे की जाएगी.
एमजेके कालेज परिसर से ही पीसीसीपी दलों को यहां चुनाव सामग्री देने के साथ रवाना किया जाएगा. यहीं वह जगह रहेगी जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक चुनाव को लेकर पीसीसीपी एवं गश्ती दंडाधिकारियों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे.
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक जयंत कांत के साथ बाजार समिति एवं एमजेके कालेज परिसर का जायजा लेने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डा. निलेश रामचन्द्र देवरे ने बताया कि इस बार दोनों लोक सभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ गई है.
इस बार भी बाजार समिति परिसर में ही मतगणना कराई जाएगी. बाजार समिति परिसर के निरीक्षण के बाद उन्होंने कालेज परिसर का निरीक्षण किया, जहां पुलिस अधीक्षक जयंत कांत के साथ विभिन्न मुद्दों पर जानकारी ली. मौके पर उपस्थित एमजेके कालेज के प्राचार्य से भी परिसर में बने भवनों के बारे में जानकारी ली.
मौके पर अपर समाहर्ता सह वाल्मीकिनगर लोक सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी नंद किशोर साह, एसडीएम विद्यानाथ पासवान, शस्त्र दंडाधिकारी सह ईवीएम के कोषांग के नोडल पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव, कार्यपालक अभियंता अभय कुमार सिंह, एसएफसी के जिला प्रबंधक कुंदन कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार रावत, वरीय कोषांगार पदाधिकारी एसके मेहरा, ईओ मनोज कुमार पवन आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें