21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैदल चलना भी है मुश्किल

रोष. नाला जाम होने से आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन जाम नाला से घरों में घुस रहा पानी, सड़ांध व गंदगी से रहना दूभर चनपटिया : नगर पंचायत के वार्ड संख्या सात में नाला की सफाई नहीं होने से भड़के लोगों ने नपं प्रशासन के विरुद्ध आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे नेहाल अहमद, मदन […]

रोष. नाला जाम होने से आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन

जाम नाला से घरों में घुस रहा पानी, सड़ांध व गंदगी से रहना दूभर
चनपटिया : नगर पंचायत के वार्ड संख्या सात में नाला की सफाई नहीं होने से भड़के लोगों ने नपं प्रशासन के विरुद्ध आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे नेहाल अहमद, मदन प्रसाद, ज्याउद्दीन अंसारी, शिव राजा, आदिल हुसैन, महफूज रजा, वीरेन्द्र साहू, जगदीश साहू, मुन्ना पासवान, हसीन अख्तर, कपिलदेव पासवान, कपिल अहमद, अदालत पासवान, अर्जुन पासवान, विजय प्रसाद आदि ने बताया कि लाल मेडिकल हॉल से चिरान चौक तक के नाला की लंबे समय से सफाई नहीं हुई है. इस वजह से नाला कचरे से भर गया है और पानी का बहाव रुक गया है. कुछ माह पहले नगर पंचायत के द्वारा इस नाले का पुनर्निर्माण कराया गया. इस क्रम में पानी के बहाव की दिशा में दो जगहों नाले का बेड ऊंचा कर दिया गया है, जिससे समस्या और विकट हो गयी है.
पानी का बहाव रुकने से बारिश होने पर लोगों के घरों में नाले का गंदा पानी घुस जाता है. इस संबंध में वार्ड के लोगों ने नपं कार्यालय में आवेदन दिया है, परंतु उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इसे लेकर वार्ड के लोगों में गुस्सा है. इन्होंने कहा है कि तीन दिनों के भीतर यदि नाले की सफाई नहीं की जाती है तो वे नपं कार्यालय का घेराव करेंगे. वार्ड निवासी कांग्रेसी नेता नेहाल अहमद ने बताया कि पिछले वर्ष बार-बार कहे जाने के बावजूद नाले की सफाई नहीं की गयी. नाले के पुनर्निर्माण के बाद इस वर्ष मात्र एक बार नाले की उड़ाही की गयी. बरसात पूर्व नाले की उड़ाही नहीं हुई, जिससे कचरे से नाला पूरी तरह भर गया है.
बेड ऊंचा होने से नाला में पानी का बहाव तो पहले से ही बाधित है. अब सफाई नहीं होने से कोढ़ में खाज की स्थिति बन गयी है. . लोगों के घरों में नाला का गंदा पानी घुस जा रहा है. जगदीश एवं आदिल ने कहा कि हनुमान मंदिर के पास का पुलिया संकरा हो गया है. इससे भी पानी के बहाव में रुकावट हो रही है. पुलिया को चौड़ा करने को लेकर नपं प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा है. इधर वार्ड पार्षद गीता देवी ने कहा कि नाला की समस्या से लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने भी नाला की उड़ाही के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें