बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए निजी कंपनी गोस्वामी इंटरप्राइजेज मुजफ्फरपुर को लगाया गया है़ जबकि इस कंपनी गार्ड के रहने के बाद भी आये दिनों कॉलेज सह अस्प्ताल में चोरी की घटना हो रही है़ इससे मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया जा रहा है. कई लोगों ने सवाल खड़ा किया है कि यदि इन कंपनी के गार्डों के माध्यम से मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा संभव नहीं हो पा रही है तो ऐसे में अनुमंडल व पीएचसी की व्यवस्था कैसे दुरुस्त होगी.
Advertisement
मेडिकल में गार्ड के रहते कैसे हो रही बाइक चोरी
बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए निजी कंपनी गोस्वामी इंटरप्राइजेज मुजफ्फरपुर को लगाया गया है़ जबकि इस कंपनी गार्ड के रहने के बाद भी आये दिनों कॉलेज सह अस्प्ताल में चोरी की घटना हो रही है़ इससे मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया जा रहा है. […]
उनका कहना है कि नियम के अनुसार कंपनी के द्वारा सुरक्षा गार्ड के रुप में एक्स आर्मी के जवानों को लगाना है़ लेकिन उसके बाद भी कंपनी की ओर से कई अन्य लोगों को गार्ड में तैनात किया गया है़ हाल में जिले के सभी अस्पताल के सुरक्षा की व्यवस्था गोस्वामी इंटरप्राइजेज को सिविल सर्जन डा़ अनिल कुमार सिन्हा द्वारा दी गई है़
स्वास्थ विभाग के सभी अनुमंडल अस्पताल,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रेफर अस्पताल सुरक्षा के लिए कंपनी की ओर गार्ड को तैनात करना है़ जानकारी के अनुसार कंपनी की ओर से कुछ अस्पताल की सुरक्षा के लिए गार्ड को तैनात कर दिया है़ चर्चा का विषय यह है कि जब कॉलेज सह अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पूरी नहीं हो रही है तो कंपनी की ओर से जिले के सभी अस्पतालों की व्यवस्था कैसे होगी.
हाल में ही गार्ड व सफाई कर्मी में हुई थी मारपीट : मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल के सफाई करने वाले निजी कंपनी के आदमी से सुरक्षा गार्ड से मारपीट की घटना हुई थी़ दो दिनों तक कॉलेज सह अस्पताल में बवाल मचा रहा़ जिसको लेकर सफाईकर्मी की ओर से नगर थाना में आवेदन भी दिया गया था़ प्राचार्य के पहल पर मामला को शांत कराया गया था़
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ राजीव रंजन प्रसाद को एक वर्ष पूर्व ही पत्र के माध्य से कहा गया था़ कि पुस्तकालय व लेक्चर रूम के पास दो गार्डों को तैनात किया जाए़ एक गार्ड छात्रों के आने पर उनका बाइक को रजिस्टर मेंटन करेंगे़ जिससे छात्रों को बाइक की जिम्मेवारी गार्ड को बनी रहेगी़ जो गार्ड को ड्यूटी में लगाया गया है़ वह सभी एक्स आर्मी के जवान है़
गोस्वामी, कंपनी के डायरेक्टर, मुजफ्फरपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement