9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में 1855 सरकारी-निजी स्कूलों पर गिरी गाज, 24 घंटे का अल्टीमेटम, मचा हड़कंप

Bihar Education Department: मोतिहारी में सेशन 2025-26 के तहत यू-डायस पोर्टल पर छात्रों का नामांकन डाटा अपलोड नहीं करने पर 1855 सरकारी और निजी विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया है. डीपीओ एसएसए ने 24 घंटे में जवाब और डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया है.

Bihar Education Department: मोतिहारी जिले में 2025-26 के दौरान विद्यालयों में नामांकित छात्रों का डाटा यू-डायस (UDISE) पोर्टल पर अपलोड नहीं करना सरकारी और निजी विद्यालयों को महंगा पड़ गया है. इस मामले को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) एसएसए प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता ने ऐसे 1855 विद्यालयों के हेड मास्टर से जवाब-तलब किया है.

24 घंटे के भीतर दें जवाब

डीपीओ ने निर्देश दिया है कि सभी संबंधित विद्यालय 24 घंटे के भीतर अपना जवाब दें और छात्रों का नामांकन डाटा यू-डायस पोर्टल पर अपलोड करें. यदि तय समय में डाटा अपलोड नहीं किया गया तो संबंधित विद्यालयों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा विभाग का कहना है कि यू-डायस डाटा शिक्षा योजनाओं, स्कॉलरशिप, किताब देने और अन्य सरकारी सुविधाओं के लिए बेहद जरूरी होता है.

स्कूलों ने बरती लापरवाही

डीपीओ ने बताया कि सेशन 2025-26 के लिए सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को छात्रों का पूरा डाटा समय पर पोर्टल पर अपलोड करना था. इसको लेकर विभाग की ओर से कई बार निर्देश जारी किए गए. इसके बावजूद कई स्कूलों ने लापरवाही बरती.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

शिक्षा विभाग का क्या कहना है?

शिक्षा विभाग का कहना है कि समय पर डाटा अपलोड नहीं होने से सरकारी योजनाओं के कामों में बाधा आती है और छात्रों को मिलने वाली सुविधाएं प्रभावित होती हैं. इसलिए विभाग अब इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरतेगा.

डीपीओ ने सभी विद्यालयों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें, छात्रों का सही और पूरा डाटा समय पर अपलोड करें. इससे शिक्षा व्यवस्था सुचारु रूप से चलेगा और छात्रों को उनका अधिकार मिलेगा.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के दो जिलों में 6 से 8 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश

बिहार के 25 जिलों के लोग अगले 48 घंटे के लिए हो जाएं सावधान, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel