School Closed: बिहार के कई जिलों में जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार एहतियाती कदम उठा रहा है. इसी क्रम में बांका और बेगूसराय जिलों में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर अहम निर्देश जारी किए गए हैं.
आदेश में क्या कहा गया
बांका जिले में लगातार गिरते तापमान और सुबह-शाम घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए डीएम नवदीप शुक्ला ने क्लास आठ तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को 8 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. इस आदेश के तहत प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थान भी शामिल हैं.
डीएम ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा के तहत यह आदेश जारी किया है. क्लास 9 और उससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रखी गई हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बेगूसराय में भी बंद रहेंगे स्कूल
बेगूसराय जिले में भीषण ठंड को देखते हुए डीएम श्रीकांत शास्त्री ने भी इसी तरह का आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा आठ तक की पढ़ाई 8 जनवरी तक पूरी तरह स्थगित रहेगी. कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक ही चलेंगी.
बेगूसराय में आंगनबाड़ी केंद्रों को बच्चों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के लिए दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक खोलने का निर्देश दिया गया है. यह आदेश 6 जनवरी से लागू होकर 8 जनवरी तक प्रभावी रहेगा.
दोनों जिलों के प्रशासन का कहना है कि इन आदेशों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को ठंड से सुरक्षित रखना है. स्थिति की समीक्षा के बाद आगे निर्णय लिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में शुरू होगा बुलडोजर एक्शन, 355 परिवारों की उड़ी नींद, प्रशासन का अल्टीमेटम

