पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षाबलों की हुई तैनाती
Advertisement
गंगा दशहरा आज, सोमेश्वर नाथ मंदिर में एक लाख करेंगे जलाभिषेक
पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षाबलों की हुई तैनाती अरेराज : भूतभावन बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में गंगा दशहरा के अवसर पर एक लाख से अधिक श्रद्धालु रविवार को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे. श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर न्यास समिति अध्यक्ष सह एसडीओ विजय कुमार पांडेय व डीएसपी नुरुल हक द्वारा मंदिर परिसर से लेकर […]
अरेराज : भूतभावन बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में गंगा दशहरा के अवसर पर एक लाख से अधिक श्रद्धालु रविवार को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे. श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर न्यास समिति अध्यक्ष सह एसडीओ विजय कुमार पांडेय व डीएसपी नुरुल हक द्वारा मंदिर परिसर से लेकर पूरे शहर में दंडाधिकारी व पुलिस बल व सुरक्षा बल को लगाया गया है. मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष, खोया पाया कक्ष, शुद्ध पेयजल, प्रकाश, मेडिकल टीम की व्यवस्था की गयी है.
मेला में वरीय पदाधिकारी कार्यपालक दंडाधिकारी अमरनाथ गुप्ता बीडीओ अमित कुमार पांडेय को बनाया गया है. गर्भगृह का प्रभारी सीओ रघुनाथ तिवारी को बनाया गया है. वही पूरे शहर में चारपहिया व तीन पहिया वाहन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने को लेकर चिह्नित एक दर्जन स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मंदिर परिसर की सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी के अलावा तीन दर्जन सीआरपीएफ जवान को लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement