Advertisement
वाहन के धक्के से दो की मौत
हाइवा के चालक व खलासी स्टीयरिंग में फंसे, खलासी की मौत धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थानांतर्गत एनएच-33 पर शुक्रवार को दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का एमजीएम (जमशेदपुर) में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन जब्त कर लिया है. पहली […]
हाइवा के चालक व खलासी स्टीयरिंग में फंसे, खलासी की मौत
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थानांतर्गत एनएच-33 पर शुक्रवार को दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का एमजीएम (जमशेदपुर) में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन जब्त कर लिया है.
पहली घटना में धालभूमगढ़ थानांतर्गत पुनसा गांव के पास एनएच-33 पर शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित हाइवा (जेएच 01 एल/9636) ने पीछे से टेलर (28 एएम 1891) में धक्का मार दिया. घटना में हाइवा के खलासी मुसाबनी के तांबाजुड़ी गांव निवासी दाशमत हांसदा की मौत हो गयी.
जबकि हाइवा चालक अंपा किस्कू घायल हो गया. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया गया. उसे मशक्कत के बाद पुलिस ने चालक व खलासी को हाइवा से निकाला. वहीं टेलर के चालक और खलासी स्टीयरिंग में फंस गये. उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. टेलर का चालक मुरली कार्तिक ने बताया कि हाइवा ने पीछे से धक्का मार दिया. वहीं हाइवा चालक ने बताया कि टेलर चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया. इस कारण हाइवा टेलर से टकरा गया. हाइवा चालक श्यामसुंदरपुर थानांतर्गत कालाझरिया गांव के निवासी है. वह खलासी दाशमत का बहनोई है.
अज्ञात वाहन के धक्के से बुद्धेश्वर की मौत : इधर, धालभूमगढ़ में शुक्रवार की दोपहर एनएच 33 स्थित बांसकठिया गोकुल कॉम्प्लेक्स के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बुद्धेश्वर मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गया. जमशेदपुर ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बुद्धेश्वर कहां का रहने वाला था. इसके संबंध में जानकारी नहीं मिल पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement