17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने खोली नप की पोल

परेशानी. नाला उड़ाही का दावा फेल, जन-जीवन प्रभावित मोतिहारी : मौसम का बदले मिजाज से आमजनों को गरमी से राहत मिली है. अचानक रविवार को मौसम ने करवट लिया. तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुयी. आंधी ने कई झोपड़ियां को तहस-नहस कर दिया. वही हवा की तेज रफ्तार में एसबेस्टस की दर्जनों घरों की […]

परेशानी. नाला उड़ाही का दावा फेल, जन-जीवन प्रभावित

मोतिहारी : मौसम का बदले मिजाज से आमजनों को गरमी से राहत मिली है. अचानक रविवार को मौसम ने करवट लिया. तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुयी. आंधी ने कई झोपड़ियां को तहस-नहस कर दिया. वही हवा की तेज रफ्तार में एसबेस्टस की दर्जनों घरों की शेड उड़ा ले गयी. तेज हवा से बागवानी फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. जबकि खेतों में लगी सब्जी की फसल पर बारिश कहर बनकर टूटा है. भारी बारिश के कारण सब्जी फसलों को भी नुकसान होने की संभावना है.
करीब डेढ़ घंटा तक रविवार को हुयी झमाझम बारिश से शहरी जन-जीवन खासा प्रभावित हुयी है. नगर परिषद क्षेत्र के कई नीचले वार्ड में जल-जमाव की समस्याएं उत्पन्न हो गयी है. जबकि चांदमारी,अगरवा,कृष्णनगर आदि मुहल्लों में जल-जमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. ऐसे में नाला विहिन मुहल्लों में बाढ़ सा नजारा है. बारिश का पानी घरों के आंगन तक पहुंच गयी है. वार्ड 30 स्थित कृष्णनगर मुहल्ले की डॉ प्रदीप कुमार गली की स्थिति कुछ ऐसी ही है. मुख्य पथ से ढाई फुट नीचे मुहल्ले की सड़क बारिश के पानी से लबालब भरा है. नाला विहिन-कच्ची सड़क पर जल-जमाव के बीच मुहल्लेवासियों को घुटने भर पानी पार कर मुख्य सड़क आने की समस्या झेलनी पड़ रही है. इसके अलावे चांदमारी दुर्गा मंदिर पथ एवं अगरवा मुहल्ले की गली नंबर दो व तीन भी पुरी तरह जल-जमाव के चपेट में है. चांदमारी पथ में नाला के अभाव में बारिश होने पर यह समस्याएं लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है तो अगरवा मुहल्ले में नाला जाम के कारण जल-जमाव की समस्या गंभीर हो गयी है. मुहल्लों में जल-जमाव का कारण नाला का जाम होना है. जबकि नप प्रशासन का दावा है कि शहर की अधिकांश नाला की उड़ाही हो चुकी है. बाद भी नाला जाम है और मुहल्लों में जल-जमाव की समस्या बन रही है. तेज आंधी एवं बारिश से बागवानी एवं खेतों में लगी सब्जी फसल के नुकसान होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें