विभाग को भेजा प्रस्ताव
Advertisement
नप बनने के बाद ही ढाका में होगा चुनाव
विभाग को भेजा प्रस्ताव अनुमोदन मिलते ही होगी अगली कार्रवा, आबादी व गैर कृषि क्षेत्र के रकबा में हुई वृद्धि बना है आधार मोतिहारी : ढाका नगर पंचायत का चुनाव नहीं हो रहा है. कारण, नगर परिषद बनने के पेच में फंसा हुआ है.आबादी व गैर कृषि क्षेत्र की रकबा में हो रही वृद्धि को […]
अनुमोदन मिलते ही होगी अगली कार्रवा, आबादी व गैर कृषि क्षेत्र के रकबा में हुई वृद्धि बना है आधार
मोतिहारी : ढाका नगर पंचायत का चुनाव नहीं हो रहा है. कारण, नगर परिषद बनने के पेच में फंसा हुआ है.आबादी व गैर कृषि क्षेत्र की रकबा में हो रही वृद्धि को आधार बना ढाका को नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव जिला पंचायती राज कार्यालय द्वारा भेजा गया है. अनुमोदन होने के बाद ही चुनाव के लिए आयोग अधिसूचना जारी करेगा. जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि 40 हजार से अधिक
आबादी वाली नगर पंचायतों को नगर परिषद बनाने का विभागीय प्रावधान है व ढाका नगर पंचायत की आबादी 42 हजार के करीब है. गैर कृषि क्षेत्र का रकबा भी बढ़ा है व कई काम हुए हैं. नप के परिसीमन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जितना पूर्व से नगर पंचायत के क्षेत्र का रकबा है उतना ही रहेगा.उसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. यहां बता दें कि ढाका नगर पंचायत को छोड़ अन्य पंचायतों के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
कोर्ट के आदेश पर हुई है कार्रवाई
इस मामले को लेकर पूर्व में प्रस्ताव भेजा गया था, जो प्रोपर वे में नहीं था. परिवादी सबिला खातून ने न्यायालय में इसकी शिकायत की थी और वाद दायर कराया था. न्यायालय के आदेश पर प्रस्ताव में सुधार किया गया और भेजा गया. इधर, प्रस्ताव जाने के बाद ढाका को नगर परिषद बनने का रास्ता साफ हो गया है. प्रस्ताव के अनुमोदन होते ही नगर पंचायत से ढाका नगर परिषद हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement