25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे देश में जामिया की अलग पहचान

आयोजन. 320 छात्र-छात्राओं को मिला पुरस्कार मोतिहारी : जामिया इमाम इब्न तैमिया विश्वविद्यालय चंदनबारा में रविवार की देर रात डॉ़ लुकमान सल्फी शैक्षणिक अवार्ड सह पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.समारोह को संबोधित करते हुए उलेमाओं ने संस्थान की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि पूरे देश में जामिया की एक […]

आयोजन. 320 छात्र-छात्राओं को मिला पुरस्कार

मोतिहारी : जामिया इमाम इब्न तैमिया विश्वविद्यालय चंदनबारा में रविवार की देर रात डॉ़ लुकमान सल्फी शैक्षणिक अवार्ड सह पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.समारोह को संबोधित करते हुए उलेमाओं ने
संस्थान की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि पूरे देश में जामिया की एक अपनी अलग पहचान बन गयी है.यहां से तालीम लेने वाले छात्र हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर रहे हैं और राष्ट्र व समाज का रौशन कर रहे हैं.
संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ़ मो. लुकमान सल्फी ने कहा कि आने वाले समय में यह विश्वविद्यालय पूरी दूनिया में जानी जाएगी.उन्होंने कहा कि एक बेहतर कार्ययोजना बनाकर बच्चों को तालीम व तरबियत दी जाती है.आगे कहा कि नीयत पर आमाल का दारोमदार होता है.इस अवसर पर विभिन्न संकायों में सत्र 2016-17 में अव्वल आये 320 छात्र-छात्राओं को डॉ़ लुकमान ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.साथ ही संस्थान के विभिन्न संकायों में अपनी पढ़ाई पूरी करने वाले 100 छात्र-छात्राओं की विदाई की गयी.समारोह की शुरुआत प्राचार्य मो.
शमीउल्लाह उमरी ने कुरआन की तिलावत से की.इस अवसर पर संस्थान के उपसंरक्षक अब्दूरहमान ओबैदुल्लह ने आने वाले अतिथियों का स्वागत किया.मौके पर मौलाना मोहिबुल्लाह कासमी, मौलाना अब सुलमान कासमी, असरफ अस्थानवी, ओजैर अंजुम,ओजैर सालिम आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. संचालन आसिफ तनवीर तैमी ने किया. मौके पर छात्रा फातमा अकरम ने अरबी में, सादिया सहाब अंग्रेजी में व नाजनीन आफताब हिंदी में भाषण किये और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.
छात्र-छात्राओं की बेहतर प्रस्तुति पर झूमे अभिभावक
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने कई प्रस्तुतियां दी और अभिभावकों को झूमाया.शिक्षा की जरूरत को रेंखाकित करते हुए विश्वविद्यालय की कई छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.अभिभावक तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रस्तुति का आनंद लेते रहे.
डाॅ. लुकमान सल्फी शैक्षणिक अवार्ड सह पुरस्कार सम्मान समारोह में नामी उलेमाओं ने की शिरकत
बेहतर तालीम के साथ-साथ तरबीयत पर भी
दिया जाता है जोर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें