मोतिहारी : प्रभात खबर सिर्फ आपतक खबर पहुंचाने का ही काम नहीं करता, यह आपकी सेहत का ख्याल भी रखता है. इसी उद्देश्य के साथ आपको हंसने व ठहाका लगाने के लिए प्रतिवर्ष आपके शहर में विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन करता है. कवि सम्मेलन में अब कुछ ही घंटे शेष रह गये है. जिला स्कूल के मैदान में 28 मार्च मंगलवार की छह बजे देश के नामचीन हास्य कवियों की महफीज सजेगी. प्रभात खबर के मंच से देश के जानेमाने हास्य कवि दिनेश बावरा(मुम्बई),
अशोक सुंदराणी (मध्य प्रदेश), अखिलेश द्विवेदी (इलाहाबाद),अशोक चारण (राजस्थान) व पद्मिणी शर्मा (दिल्ली) अपनी रचानाएं प्रस्तुत करेंगे. इनकी हास्य-व्यंग्य की रचानाएं आपकों लोटपोट होने पर मजबूर कर देगी. कवियों की रचनाएं सुन आप अपने आपको ताली बचाने व ठहाका लगाने से नहीं रोक पायेंगे. कवि सम्मेलन में तुरकौलिया रोड लक्ष्मीपुर गदरिया स्थित ईर्स्टन आइटीआइ, जो अपने कॉलेज में पढने वाले छात्रों को निशुल्क इंगलिस स्पीकिंग कोर्स, बैग,
आईकार्ड, बुक, ड्रेस व कम्प्युटर शिक्षा देता है. इसके अलावे कृपा(दी मेहर) फाउंडेशन मिस्कौट के संस्थापक अध्यक्ष सैयद मोबिन अहमद, युवा लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव परवेज अहमद खां, बंजरिया पंडाल स्थित वीके गार्डेन, मधुबन सेंट्रल स्कूल, आरए इंटर प्राइजेज (मेहसी फर्गुसन चकिया), चांदमारी चौक स्थित मेसर्स केजी पेट्रोलियम, अरेराज चटिया लोकेश राइस मिल, अरेराज के एमएसएसजी कॉलेज, राजद जिला सचिव राजेश पाण्डेय उर्फ राजू पाण्डेय, बरियारपुर स्थित आरसी इंटरप्राइजेज, एलएनडी कॉलेज मोतिहारी, सुगौली ताजबाबू चौक स्थित राजा ऑटोमोबाइल, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय बलुआ टाल, शहर के अगरवा स्थित श्री ओम साई हास्पीटल के डायरेक्टर डा ओम प्रकाश, अस्पताल चौक स्थित नवजात एवं शिशु रोग विशेज्ञय डा राजीव प्रकाश,जानपुल-अवधेश चौक रोड स्थित विल्ड मार्ट, इंजीनियर संजय सिंह समाजसेवी पताही, भाजपा विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह व कल्याणपुर की जनता, हरसिद्धि की जनता व डॉक्टर व हास्पीलीटी पार्टनर मधुबन छावनी चौक स्थित होटल दिव्यराज सह प्रायोजक के तौर पर सहयोग कर रहे हैं.