19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी के सपनों का हिन्दुस्तान बना रही सरकार: राधामोहन

कार्यक्रम Â टैक्स से ही देश के खजाने में आयेगा रुपया आम जनता के हित में है डिजिटल लेनदेन केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह व वित्त राज्यमंत्री ने किया डिजिटल मेला का उद‍घाटन बेमानी संपति कानून से मुठ्ठी भर लोग परेशान मोतिहारी : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने […]

कार्यक्रम Â टैक्स से ही देश के खजाने में आयेगा रुपया

आम जनता के हित में है डिजिटल लेनदेन
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह व वित्त राज्यमंत्री ने किया डिजिटल मेला का उद‍घाटन
बेमानी संपति कानून से मुठ्ठी भर लोग परेशान
मोतिहारी : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि केन्द्र की सरकार गांधी के सपनों का हिन्दुस्तान बना रही है और इसके लिए एक ठोस कार्य योजना तैयार कर काम कर रही है.उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को मजबूत करने व योजनाओं को धरातल पर उतार रही है. केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह सोमवार को नगर भवन के प्रांगण में आयोजित डिजिटल मेला के उद‍धाटन के बाद संबोधित कर रहे थे.कहा कि टैक्स जरूरी है और इसी से सरकार के खजाने में रुपये आते हैं
जिससे देश का विकास होता है.डिजिटल लेने देन को पूरी तरह से जनता के हित में करार दिया और कहा कि नोटबंदी से परेशानी जरूर हुई लेकिन देश के लिए बेहतर हुआ.टैक्स चोरी पर लगाम लगी और बेइमान परेशान हुए. बेमानी संपति कानून लागू होने से मुठ्ठी भर लोग परेशान जरूर हैं लेकिन आम जनता को राहत देने वाली कानून है.अतिथियों का स्वागत उपविकास आयुक्त सुनील कुमार यादव ने किया जबकि मौके पर नगर विधायक प्रमोद कुमार,सचिन्द्र सिंह,श्यामबाबु यादव,जिला प्रबंधक एके खरे,नीति आयोग के निदेशक अनिल कुमार सिन्हा,जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी विजयेन्द्र उपस्थित थे.
बढ़ा है डिजिटल का क्रेज :अर्जुन राम मेघवाल: भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री अर्जुन कुमार मेघवाल ने कहा कि पूरे देश में डिजिटल का क्रेज बढा है.पूर्व में भी लोग डिजिटल से लेन देन करते थे लेकिन इस तरह का माहौल नही था.पैसे के लिए जो क्राइम होता था वह डिजिटल के कारण रूक गया है.कहा कि प्रधानमंत्री ने जो सपना देशवासियों के लिए देखा है वह पूरा हो रहा है और उसका लाभ देशवासियों को मिल रहा है.डिजिधन मेला की बाबत कहा कि पूरे देश में कैसलेस लेन-देन के लिए मेला लगाये जा रहे हैं.
नगर भवन में बैंकों ने लगाया स्टॉल: नगर भवन के मैदान में इस अवसर पर जिले के विभिन्न बैंकों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे.स्टॉल पर कैसलेस लेन देन की जानकारी के अलावा आधार कार्ड बनाने,युधार करने,व एप्स डाउन लोड करने का काम किया जाता रहा. सेन्ट्रल बेंक,एसबीआइ सहित बडी संख्या में बैंकों के अधिकारी स्टॉल पर मौजूद थे और अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते रहे.
एटीएम संचालन में अव्वल है पूर्वी चंपारण: सेन्ट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक हरिशंकर ठाकुरन ने कहा कि एटीएम संचालन में अखिल भारतीय स्तर पर पूर्वी चम्पारण तीन माह तक लगातार नम्बर वन है.बेहतर सेवा के कारण उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है और उनकी समस्याओं का समाधान हुआ है.
चेंबर ने सौंपा ज्ञापन: मोतिहारी चेम्बर ऑफ कार्मस व्यवसायियों की तरफ से अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा.उनकी मुख्य मांगे इस प्रकार है.
जीएसटी के प्रस्ताव के संदभ में -जनउपयोगी वस्तुओं पर जितना टैक्स लगता है,जीएसटी के टीएएस स्लेब में हर स्तर के जीएसटी के पश्चात पूर्व से ज्यादा टैक्स नही लगे,इसका ध्यान रखा जाना चाहिए,नही तो उपभोक्ताओं के लिए मंहगी हो जायेगी.
नगर भवन में डिजिटल मेला का उद्घाटन करते केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह व वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें