30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकछेद टोला में विवाहिता को मारपीट कर निकाला

पति सहित सात लोगों पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज मोतिहारी : शहर के नकछेद टोला में नासरिन प्रवीण को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. घटना को लेकर नासरिन प्रवीण ने नगर थाना में आवेदन देकर पति शमीम अनवर सहित सलेहा खातून, नीलू, जूली, ननही, सुवैद खां, असफात सहित अन्य […]

पति सहित सात लोगों पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज

मोतिहारी : शहर के नकछेद टोला में नासरिन प्रवीण को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. घटना को लेकर नासरिन प्रवीण ने नगर थाना में आवेदन देकर पति शमीम अनवर सहित सलेहा खातून, नीलू, जूली, ननही, सुवैद खां, असफात सहित अन्य को आरोपित किया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि पति के विरूद्ध न्यायालय में प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करायी थी. सीजेएम फस्ट ने पति को बुलाकर डाट-फटकार लगायी, उसके बाद सम्मान पूर्वक रखने की हिदायत देते हुए बॉड बनवाया.
न्यायालय के आदेश पर शमीम अपने घर ले गया. तीन-चार दिनों के बाद कोटवा भोपतपुर स्थित अपने एक दोस्त के घर लेकर रखा.25 फरवरी को कोर्ट ने उपस्थित होना था, लेकिन वह कोर्ट में उपस्थित नहीं होने दिया. सम्मान पूर्वक रखने के आवेदन पर जाली हस्ताक्षर कर कोर्ट में जमा कर दिया. उसके बाद दोस्त के घर से नकछेद टोला लाकर हत्या करने का प्रयास किया. दो साल के बच्चे को जान मारने की नियत से जमीन पर पटक दिया. नासरिन फिलहाल शहर के बेलिसराय मोहल्ला में रह रही है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें