मिली सफलता . रास्ते को लेकर दो गुटों के बीच हुआ था विवाद
Advertisement
गोलीकांड में 12 गिरफ्तार
मिली सफलता . रास्ते को लेकर दो गुटों के बीच हुआ था विवाद मधुबन : चर्चित तेतरिया गोली कांड में रविवार को राजेपुर पुलिस 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में तेतरिया गांव से दीनानाथ साह, अनिल कुमार, बजरंगी लाल साह, लालबाबू साह, राजेश कुमार, योगेन्द्र प्रसाद, विनोद कुमार, मानिक चंद साह, […]
मधुबन : चर्चित तेतरिया गोली कांड में रविवार को राजेपुर पुलिस 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में तेतरिया गांव से दीनानाथ साह, अनिल कुमार, बजरंगी लाल साह, लालबाबू साह, राजेश कुमार, योगेन्द्र प्रसाद, विनोद कुमार, मानिक चंद साह, रास बिहारी ठाकुर, दीलिप पासवान शामिल है. इसके अलावे पुनास लहलादपुर गांव से रूपलाल भगत को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पुष्टि थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने की.
यहां बताते चले कि कोठिया शिवमंदिर में जलाभिषेक केलिये जल भर का आ रहे कावंरियों और दूसरे गुट के ग्रामीणों के बीच रास्ते को लेकर विवाद हुआ था.बाद में रास्ते के विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों द्वारा तेतरिया बाजार पर उग्र प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों पर नियत्रंण को लेकर पुलिस को भी मोर्चा संभालना पड़ा, जिसके बाद उपद्रवियों ने मधुबन पुलिस की जीप समेत दर्जन साईिकलों को आग के हवाले कर दिया.बाजार में भी काफी उत्पात मचा था.काफी तोड़फोड़ हुई थी.इस दौरान हुई फायरिंग में करीब पांच लोग घायल भी हो गये थे.घटना के बाद डीएम,एसपी भी कैम्प किये थे.घटना का जायजा स्वयं डीआईजी और आईजी भी तेतरिया और मधुबन पहुंचकर लिया था.जिसके बाद दोनो गुटो की आपसी सहमति के बाद विवाद का निपटारा करा दिया गया.
इधर उपद्रव फैलाने और शांति व्यवस्था को तोड़ने को लेकर तेतरिया कैम्प स्थित राजेपुर थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement