आयोजन. महावीर प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट व सिसवा नवयुवक सेवा संघ के तत्वाधान में हुआ विवाह
Advertisement
15 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, हुए एक दूजे के
आयोजन. महावीर प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट व सिसवा नवयुवक सेवा संघ के तत्वाधान में हुआ विवाह पहाड़पुर : प्रखंड के सिसवा बाजार स्थित माई स्थान परिसर के विवाह भवन में स्व.महावीर प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य व सिसवा नवयुवक सेवा संघ के तत्वाधान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 15 जोड़े दूल्हा-दुल्हन रविवार को परिणय सूत्र […]
पहाड़पुर : प्रखंड के सिसवा बाजार स्थित माई स्थान परिसर के विवाह भवन में स्व.महावीर प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य व सिसवा नवयुवक सेवा संघ के तत्वाधान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 15 जोड़े दूल्हा-दुल्हन रविवार को परिणय सूत्र में बंध गए. समारोह का शुभारंभ प्रधान संरक्षक सह भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,विधायक राजू तिवारी, विधायक श्यामबाबू यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामबाबू सिंह, पूर्व विधायक कृष्णनंदन पासवान, ई.राकेश कुमार गुप्ता, प्रमुख रमेश कुमार प्रसाद, मुखिया संघ अध्यक्ष
दित्यनारायण सिंह, सुभाष कुशवाहा व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील मणि तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
इस दौरान हजारो की संख्या में ग्रामीण व क्षेत्र की महिलाएं सामूहिक विवाह के गवाह बने. महिलाएं मंगल गीत गाते हुए हाथी घोड़े से सजी बारात के स्वागत में तत्पर दिखीं. बारात घिवाढार चौक से सज-धज कर सिसवा कान्ही टोला होते हुए सिसवा बाजार के माई स्थान परिसर पहुंची. समारोह की सफलता के लिए अध्यक्ष राजेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष शैलेश कुमार,चन्द्रिका सिंह,सचिव उमेश कुमार गुप्ता,मुकेश सिंह,द्वारिका सिंह,संयोजक मनोज कुशवाहा,विद्याभूषण सिंह,रामकिशोर कुमार,प्रेस प्रभारी अमरेंद्र कुमार ,संजय गुप्ता,अरविन्द सिंह,तत्पर रहे. वही थानाध्यक्ष सी बी शुक्ला,दारोगा परमहंश शर्मा,स अ नि हेमंत कुमार सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे.
पहाड़पुर में इन जोड़ों की हुई शादी
पहाड़पुर : यादवपुर के शत्रुघ्न कुमार व मनकररिया की निर्मला कुमारी,सिसवा कोडर के पप्पू कुमार व परसौनी की राबड़ी कुमारी,गोइठाहां के विकास कुमार व सिसवा बाजार की चाँदनी कुमारी,सेनुवारिया के मुरारी कुमार व मधुबनी की सुगी कुमारी,जसौलीपट्टी के गोबिंद कुमार व पटजिरवा की रिंकू कुमारी,भेड़िहारी के तूफान माझी व रुलाही की रीमा कुमारी,पंजियारवा के झापस कुमार व खैरी जमुनिया की लीलावती कुमारी,गोइठाहा के जितेंद्र पासवान व गोबिंदपुर की शोभा कुमारी,मतियारिया के मिथु कुमार व बरियारिया की मिंकू कुमारी,जगदीशपुर के मनीष पासवान व घिवधार की बेबी कुमारी,दूधिया के रामदयाल कुमार व बनकट की रूना कुमारी,सिसवा के दीनानाथ पासवान व मानिकपुर की चन्दा कुमारी,राढिया राज कुमार व अरेराज की संगीता कुमारी,भवानीपुर के राजू राज व ममरखा की मणि कुमारी,इब्राहिमपुर के गोबिंद कुमार व चारगाहा की रिंकू कुमारी एक साथ परिणय सूत्र में बंधे.
पहाड़पुर में इन जोड़ों की हुई शादी
पहाड़पुर : यादवपुर के शत्रुघ्न कुमार व मनकररिया की निर्मला कुमारी,सिसवा कोडर के पप्पू कुमार व परसौनी की राबड़ी कुमारी,गोइठाहां के विकास कुमार व सिसवा बाजार की चाँदनी कुमारी,सेनुवारिया के मुरारी कुमार व मधुबनी की सुगी कुमारी,जसौलीपट्टी के गोबिंद कुमार व पटजिरवा की रिंकू कुमारी,भेड़िहारी के तूफान माझी व रुलाही की रीमा कुमारी,पंजियारवा के झापस कुमार व खैरी जमुनिया की लीलावती कुमारी,गोइठाहा के जितेंद्र पासवान व गोबिंदपुर की शोभा कुमारी,मतियारिया के मिथु कुमार व बरियारिया की मिंकू कुमारी,जगदीशपुर के मनीष पासवान व घिवधार की बेबी कुमारी,दूधिया के रामदयाल कुमार व बनकट की रूना कुमारी,सिसवा के दीनानाथ पासवान व मानिकपुर की चन्दा कुमारी,राढिया राज कुमार व अरेराज की संगीता कुमारी,भवानीपुर के राजू राज व ममरखा की मणि कुमारी,इब्राहिमपुर के गोबिंद कुमार व चारगाहा की रिंकू कुमारी एक साथ परिणय सूत्र में बंधे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement