सप्तक्रांति से हशीस ले जाना था दिल्ली
Advertisement
20 लाख के हशीस के साथ दो गिरफ्तार
सप्तक्रांति से हशीस ले जाना था दिल्ली दिल्ली पहुंचाने पर दोनों को मिलता 10 हजार मोतिहारी : नेपाल वाया मोतिहारी से दिल्ली हशीस (नशीला पदार्थ) भेजने की योजना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से दो किलो हशीस बरामद की गयी है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय […]
दिल्ली पहुंचाने पर दोनों को मिलता 10 हजार
मोतिहारी : नेपाल वाया मोतिहारी से दिल्ली हशीस (नशीला पदार्थ) भेजने की योजना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से दो किलो हशीस बरामद की गयी है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख रुपये बतायी गयी है. हशीस को सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन से दिल्ली भेजने की योजना थी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सूचना पर छतौनी पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार ने सहयोगियों के साथ को शहर की कचहरी गुमटी के पास दो लोगों को पकड़ा. गिरफ्तार उपेंद्र चौधरी(तजेयापुर पीपरा) और राजेंद्र गुप्ता (हरवरायना पीपरा) निवासी के रूप में चिन्हित किये गये हैं. एक-एक किलो के पैकेट में हशीस छुपायी गयी थी. छापेमारी टीम में तुरकौलिया थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व अन्य जवान भी थे. पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस ने
20 लाख के
बताया कि दोनों मोतिहारी स्टेशन से सप्तक्रांति ट्रेन से रवाना होने की तैयारी में निकले थे. आनंद विहार स्टेशन पर लाल शर्ट वाला व्यक्ति हशीस प्राप्त कर पांच-पांच हजार रुपये कैरियर चार्ज के रूप में देता. इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है. राजीव नामक व्यक्ति की खोज में छापेमारी की जा रही है.
नेपाल में उत्पादित विशिष्ट प्रकार के गांजा के पत्तों में केमिकल डाल कर तैयार किया जाता है. कस्टम अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गांजा के केनाविस पत्तों में विशेष प्रकार का केमिकल डाल लिक्विड तैयार किया जाता है. छतौनी में जब्त हशीस सेमी लिक्विड है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement