सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का है कर्मचारी
पेन ड्राइव, चेकबुक, पासबुक व मोबाइल भी ले गये साथ
चकिया : बदमाशों ने शुक्रवार देर शाम सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के कलेक्शन एजेंट अजय कुमार से हथियार का भय दिखा मोबाइल सहित रुपये से भरा बैग लूट लिया. बैग में 65 हजार कैश, पेन ड्राइव, कस्टमर का पासबुक, आईसीआईसीआई बैंक का चेकबुक सहित अन्य कागजात थे. तीनों बदमाशा आपाची बाइक पर सवार थे. कुंअवा के कलेक्शन एजेंट अजय ने थाना में आवेदन दिया है. बताया कि प्रतिदिन की भांति ग्रामीण इलाके के कलेक्शन कर बाइक से वापस लौट रहा था. इसी दौरान बीएएपी हाईस्कूल के पास आपाची बाइक सवार तीन बदमाशों ने घेर लिया.
दो बदमाशों ने बाइक से खींच नीचे गिरा दिया, जबकि तीसरा बदमाश कनपट्टी पर रिवाल्वर रख पॉकेट से मोबाइल व कंधे में लटका रुपये से भरा बैग लूट लिया. घटना को अंजाम देकर तीनों कुंअवा गांव की तरफ फरार हो गये. बताया है कि तीनों बदमाश पहचान छुपाने के लिए मुंह बांधे रखे थे. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जायेगी.
